राजनांदगांव: शहर के भाजपा नेता एवं नगर निगम के ठेकेदार संजीव जैन ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली…

राजनांदगांव- शहर के भाजपा नेता एवं नगर निगम के ठेकेदार संजीव जैन ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मौके से पुलिस ने पांच सुसाइड नोट बरामद किया है और सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Advertisements

राजनांदगांव शहर के भाजपा नेता एवं ठेकेदार संजीव जैन के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के बाद घटनास्थल से मिले 5 सुसाइड नोट पर पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। ठेकेदार संजीव जैन ने अपने सुसाइड नोट में स्वयं को कर्ज में डूबना बताया और परिवार की देखभाल के लिए गुहार लगाई है।

भाजपा नेता एवं ठेकेदार संजीव जैन ने आत्महत्या करने से पहले कुल 5 लोगों के नाम पत्र लिखा है इसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, नगर निगम के कार्यपालन अधिकारी दीपक जोशी, उत्तम चौरडिया, अपने भाई और पुलिस अधीक्षक के नाम पत्र लिखा है। इन पत्रों में लिखे गए बातों के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इस मामले को लेकर बसंतपुर के थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर का कहना है कि मौके से 5 सुसाइड नोट मिले हैं जिस पर जांच कार्रवाई की जा रही है।

भाजपा नेता एवं नगर निगम के ठेकेदार संजीव जैन ने मृत्यु पूर्व लिखे गए अपने पत्र में जिला भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर मधुसूदन यादव को कहा है कि नगर निगम में जमा लगभग ढाई लाख रुपए की एफडी राशि को वापस दिलाएं और उनके परिवार की देखभाल करें, वहीं अपने दूसरे पत्र में नगर निगम के कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी को उन्होंने निर्माण कार्य का लंबित लगभग 35 लाख रुपए परिवार को दिलाने के लिए गुहार लगाई है।

पुलिस अधीक्षक के नाम लिखे गए एक पत्र में मृतक ने कहा है कि नोएडा स्थित एक बैंक मैनेजर को लोन पास कराने के नाम पर उसने लगभग डेढ़ करोड़ रुपए ले लिए हैं। बैंक मैनेजर ने 5 करोड़ का लोन देने की बात कही थी, जिसके एवज में धीरे- धीरे कर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की राशि बैंक मैनेजर ने ले ली है। ठेकेदार संजीव जैन काफी सहज, सरल और मिलनसार व्यक्ति थे। अब पूरे सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच की दिशा तय की है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच की जा रही है।

सहयोगी पत्रकार- हफीज खान, राजनांदगांव।