राजनांदगांव: शहर के मठपारा क्षेत्र में बीती रात एक युवक कर दी गई हत्या, हत्याकांड में शामिल एक नाबालिग सहित 5 लोग गिरफ्तार…

राजनांदगांव- शहर के मठपारा क्षेत्र में 15 अगस्त की रात लगभग 8ः30 बजे मठपारा निवासी युवक प्रवीण यादव की आपसी रंजिश के चलते 5 लोगों ने मिलकर हत्या कर दी।

Advertisements

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात लगभग 8:00 बजे मठपारा में बाजे-गाजे की धुन पर प्रवीण यादव डांस कर रहा था, इसी डांस के दौरान आरोपी और मृतक के बीच धक्का-मुक्की हो गई और विवाद काफी बढ़ गया जिसके बाद आरोपी ने अपने कुछ साथियों को फोन करके बुलाया और उन लोगों ने धारदार हथियार से प्रवीण यादव के पीठ पर वार कर दिया।

मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और प्रवीण यादव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस हत्याकांड में शामिल एक नाबालिक सहित पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कहा जा रहा है कि पूर्व से ही मृतक और आरोपियों के बीच आपसी रंजिश थी, लेकिन पुलिस ने आपसी रंजिश की बात से इनकार किया है।

राजनांदगांव की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कुछ स्थानीय लोग डांस कर रहे थे, तभी आरोपी के द्वारा धक्का-मुक्की की गई और विवाद बढ़ने पर अपने साथियों को बुलाकर धारदार हथियार से प्रवीण यादव पर हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल 24 वर्षीय आरोपी शकील कुरैशी, 22 वर्षीय सोहेल कुरैशी, 24 वर्षीय अभिषेक सकोरे, 26 वर्षीय नावेद उर्फ राजा सहित एक नाबालिक को पकडा़ है। इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति भी निर्मित हो गई वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामला शांत हुआ है। बहराल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।