राजनांदगांव : शहर के वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वर यादव ने भारत का प्रतिनिधित्व कर देश के लिए गोल्ड पदक जीता…

राजनांदगांव – यू पी के ग्रेड नोएडा में आयोजित कामनवेल्थ गेम्स में राजनांदगांव शहर की वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव ने भारोत्तोलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर देश के लिए गोल्ड पदक जीता है। इसी तरह रविवार को हुए एशियन गेम्स मे रजत पदक हासिल की है ।और देश प्रदेश सहित राजनांदगांव जिले का नाम रोशन किया है।

Advertisements

वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव के इस उपलब्धी पर खेल जगत मे खुशी की लहर बनी हुई है। उनके नगर आगमन पर उनका फूल मालाओ भव्य स्वागत किया गया ।इस मौके पर जमकर फटाखे फोडे और मिठाई बाटी गई ।

इस अवसर उन्हे विजय रथ मे सवार करा कर शहर भ्रमण कराया है ।जहां खिलाडी झुमते नाचते चल रहे थे ।ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 किग्रा वर्ग के स्नेच,क्लीन एवं जर्क स्पर्धा मे 156 किलो ग्राम वजन उठाया है ।और गोल्ड मेडल जीत कर यह कीर्तिमान हासिल करने वाली छत्तीसगढ की पहली महिला वेट लिफ्टर बन गई है ।

यू पी के ग्रेड नोएडा मे 11 से 16 जुलाई तक चलने वाली इस कामनवेल्थ गेम्स मे विश्व के 20 देश के खिलाडी शामिल हुए थे इसी तरह दिल्ली मे आयोजित एशियन गेम्स 28 जुलाई से शुरु होकर 5 अगस्त तक चलने वाली प्रतियोगिता मे रविवार को खेले गये मैच मे उन्होने सिल्वर मेडल जीता है उन्होने यहां पर फिलीपिंस की खिलाडी से हार गई है । ज्ञानेश्वरी यादव ने ओलम्पिक मे भाग लेकर गोल्ड मेडल जीतने की तमन्ना पाले हुई है ।उन्होने अपने इस जीत का श्रेय अपने माता पिता सहित अपने कोच और गुरुजनो को दिया है ।

अन्तर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव ने अभी तक राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पीयनशीप मे 6 गोल्ड मेडल और 6 रजत पदक हासिल कर चुकी है उन्होने खेलो इंडिया खेलो,खेलो इंडिया यूथ गेम्स मे गोल्ड मेडल जीते है ।


गौरतलब है कि 2021 मे हिमांचल प्रदेश मे आयोजित रैकिग टूनामेंट मे विश्व चैम्पीयन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू से मुकाबला किया था और उनसे हार कर रजत पदक जीती थी । इसी तरह 2022 के ग्रीस के हेराक्लिओन शहर मे आयोजित जूनियर वर्ल्ड चैम्पीयन शीप मे रजत पदक जीती थी

इस जीत पर छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ज्ञानेश्वरी यादव के आगे की तैयारी के लिए
पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता और छग पुलिस विभाग मे सहायक उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति देने की घोषणा की थी शासन से उन्हे राशि तो मिली है लेकिन आज तक उन्हे शासकीय नौकरी नही प्रदान की गई है ।वर्तमान मे ज्ञानेश्वरी यादव पटियाला एन एस आई मे प्रशिक्षण ले रही है ।