
राजनांदगांव, 27 अक्टूबर। दीपावली त्यौहार के जश्न के बीच शहर के दो इलाकों में हत्या की घटना से पूरा शहर हिल गया। एक ही दिन हत्या के दो घटना होने से पुलिस बंदोबस्त पर सवाल खड़े हो गए। स्थानीय तुलसीपुर और शंकरपुर इलाके में आपसी रंजिश के चलते कुछ युवाओं ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों घटना में शामिल आरोपियों को धरदबोचा। जिसमें कुछ आरोपी घटना के बाद फरार होने की तैयारी में थे।
मिली जानकारी के मुताबिक शंकरपुर के रहने वाले विनय भारती की हत्या की खबर सामने आई। गोवर्धन पूजा के दिन शाम को हुए इस घटना के बाद मोहल्ले में डर का माहौल बन गया। पुलिस ने अनिमेष तिवारी, दीपेश नेताम, निलेश तिवारी और आर्यन नायक को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। सूत्रों का कहना है कि विनय भारती ( मिशरु) पर गिरफ्तार आरोपी में से एक आर्यन नायक ने पहले भी चाकू से जानलेवा हमला किया था। उसके खिलाफ 307 के तहत स्थानीय अदालत में मामला विचाराधीन है। बताया जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने एक होकर विनय भारती की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
उधर एक दूसरी घटना में तुलसीपुर में चाकूबाजी की घटना में कलीम खत्री नामक युवक की हत्या हो गई। इस घटना में कुछ नाबालिग युवकों के शामिल होने की अपुष्ट खबर है। बताया जा रहा है कि शहर के मुख्य इलाकों में हत्या की घटना के बाद पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया है। डीआईजी रामगोपाल गर्ग, एसपी प्रफुल्ल ठाकुर और सीएसपी अमित पटेल ने आरोपियों की घेराबंदी करने के लिए अपने मातहत अफसरों को निर्देश दिए। इसके बाद आरोपी पुलिस के सपड़ में आ गए।