राजनांदगांव । शहर के भीड़ भरे क्षेत्र में सुबह मर्डर हो जाने की सूचना से पुलिस के होश उड़ गए। स्थिति और भी ज्यादा चुनौती पूर्ण तब हो गई जब पुलिस को इस बात जा जानकारी हुई की मर्डर एक नही बल्की दो युवकों का हुआ है । एक युवक का शव नंदई चौक के समीप एक गली के नाले में मिला । एक अन्य युवक ने अस्पताल इलाज शुरू होने से पूर्व ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहकीकात शुरू कर दी है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 302 का जुर्म पंजीबद्ध कर तलाश की जा रही है।
जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में महज कुछ घंटों के अंदर तीन युवकों की हत्या से पुलिस महकमा हिल गया है। कल 30 अगस्त को बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुरगी स्थिति पुलिस चौकी में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। अब आज सुबह फिर से बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घनी आबादी वाले नन्दई क्षेत्र में एक न ही बल्की दो युवकों की हत्या कर दी गई । इन हत्याओं के बाद क्षेत्र में काफी दहशत का वातावरण बना हुआ है ।
सुबह जैसे ही पुलिस को हत्या की जानकारी हुई, वह दल बल के साथ मौके पर पहुंची । नाले में जिस युवक का शव पाया गया उसकी पहचान कान्हा सारथी (24 वर्ष) निवासी गौरी नगर के रूप में की गई है सूत्र बताते हैं कि कुछ दिन पूर्व ही मृतक कान्हा हत्या के मामले में सजा काटकर घर आया था । दूसरे मृतक की पहचान जितेंद्र साहू ( 22 वर्ष) निवासी नंदई के रूप में हुई है । यह भी पता चला है कि जितेंद्र का संबंध भी अपराध की दुनिया से रहा है। प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि सुबह की गई हत्याएं पुराने विवाद का परिणाम हो सकती हैं ।
धारदार हथियार से की गई हत्या
पुलिस सूत्रों की माने तो दोनों युवकों की हत्या में किसी धारदार हथियार का उपयोग किया गया है। गौरी नगर निवासी कान्हा सारथी को मारने के बाद आरोपी द्वारा वहीं पास के नाले में फेंक दिया गया था। दूसरे घायल युवक जितेंद्र साहू को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पूर्व ही उसकी भी मौत हो गई। यह जांच का विषय है कि दोनो हत्याओं के पीछे किसी गैंग का हाथ है या फिर किसी एक आरोपी ने अपना बदला चुकाया है।