राजनांदगांव : शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2022- प्रशासन इलेवन की न्यायालय इलेवन पर नौ विकेट से एकतरफा जीत, 17वीं बटा. कबीरधाम, नव आरक्षक, डीआरजी-ए की आसान जीत…

राजनांदगांव प्रशासन इलेवन राजनांदगांव ने न्यायालय इलेवन को नौ विकेट से हराते हुये जिला पुलिस बल द्वारा आयोजित शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 के अगले राउण्ड में पहुंची। स्पर्धा में नव आरक्षक ने डीआरजी-बी को 17वीं बटा0 कबीरधाम ने मानपुर को एवं डीआरजी-ए ने खैरागढ़ को हराते हुये अगले दौर में प्रवेश किया। महिला क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेले गये आज के पहले मैच में नव आरक्षकों ने सिनियर टीम को 8 रनों से पराजित किया।

Advertisements

रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में खेली जा रही शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता के चौंथे दिन के पहले मैच में प्रशासन इलेवन राजनांदगांव ने न्यायालय इलेवन को नौ विकेट से पराजित किया न्यायालय इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 10 ओवर में महज 72 रन ही बना पाये थे, जिसका जवाब देने उतरी प्रशासन इलेवन की टीम के विकास ने 28 रन, श्याम शाह 16 रन की हिस्सेदारी के चलते 01 विकेट पर ही जीत के लिये आवश्यक 73 रन बनाते हुये अपनी टीम को 9 विकेट से विजय दिलाई। दूसरे मैच में नव आरक्षकों ने डीआरजी बी को आसानी से 10 विकेट से हरा दिया, डीआरजी बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 84 रन बनाये थे, जिसे नव आरक्षक टीम के ओपनर बल्लेबाज अवध 43 रन एवं गणेश गुप्ता 37 रन ने आसानी से बनाते हुये 10 विकेट से अपनी टीम को जीत दिलाई। तीसरे मैच में 17वीं बटा0 कबीरधाम ने मानपुर को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराया मानपुर 78 रन पहले बल्लेबाजी करते हुये बनाई थी, जिसका पीछा करने उतरी 17वीं बटा0 कबीरधाम की टीम ने प्रकाश तिवारी 38 रन दीपक ठाकुर 22 रन, तोरण ठाकुर 16 रनों के योगदान के जरिये 9 विकेट से मैच अपने पक्ष में कर लिया। चौंथा मैच भी एकतरफा रहा जिसमें डीआरजी-ए टीम ने खैरागढ़ को 9 विकेट से पराजित किया, खैरागढ़ के बल्लेबाज 81 रन पर ही सिमट गये, जिसे डीआरजी-ए के अश्वनी यदू-53 रन, टोपेश-15 रन की अच्छी बल्लेबाजी के चलते 9 विकेट से मैच अपने पक्ष में कर लिया।

आज के मैन ऑॅफ द मैच पहले मैच में प्रशासन इलेवन के विकास, दूसरे मैच में गणेश गुप्ता नव आरक्षक टीम, तीसरे मैच में प्रकाश तिवारी 17वीं बटा0 कबीरधाम एवं चौंथे मैच में अश्वनी यदु डीआरजी-ए को पुरूस्कृत किया गया।

स्पर्धा के अंतर्गत महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज से महिला क्रिकेट भी प्रारंभ किया गया, जिसमें महिला नव आरक्षक ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 5 ओवर में 42 रन बनाये जिसके जवाब में सिनियर खिलाड़ियों ने ज्यादा अच्छा नहीं कर पाये पुरी टीम 34 रन पर ही ऑल आउट हो गई महिला नव आरक्षकों ने यह मैच 8 रनों से जीत लिया।

दिनांक 27 फरवरी को प्रातः 09 बजे से पहला मैच एसपी कार्यालय विरूद्ध पुलिस लाईन बी, दुसरा मैच 11 बजे यातायात विरूद्ध बेमेतरा, तीसरा मैच 01 बजे आईटीबीपी विरूद्ध 4थीं बटा0 रायपुर, चौंथा मैच 03 बजे दूसरे व तीसरे मैच के विजयी टीम के एवं महिला क्रिकेट में स्वास्थय विभाग व पुलिस इलेवन के मध्य मैच खेला जायेगा।