राजनांदगांव : शादी का प्रलोभन देकर युवती से 02 वर्ष तक शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल…

राजनांदगांव – दिनांक 01-05-2021 को नाबालिक पीडित प्रार्थिया ने थाना हाजिर आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि चारभाठा थाना बागनदी निवासी पुष्पेन्द्र देवागंन उर्फ विक्की देवांगन जो उसके गांव मे आज से करीबन 02 वर्ष पूर्व गांव मे कंम्यूटर सर्वे के काम करने आया था। उसी समय उसे अपने साथ कम्यूटर सर्वे के काम मे लगाने के नाम पर उसका मोबाइल नंबर ले लिया और उसे अपनी बातो से बहला फुसलाकर, कि मै तुमसे प्यार करता हॅ तुमसे शादी करूगा कहकर अपने साथ नागपुर ले गया और नाबालिक जानते हुये भी बार- बार शारीरिक संबंध बनाया है।

Advertisements

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार की

रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 261@21 धारा 363]366]376 376 (2½ ¼(ढ½ भादवि0 पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये प्रकरण की जानकारी वरिष्ठ अधिकारीयो को दी गई पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दिनेश सिन्हा के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी नीलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे पुलिस द्वारा आरोपी पुष्पेन्द्र देवागंन उर्फ विक्की देवांगन पिता तलबराम देवांगन उम्र 24 साल साकिन चारभाठा थाना बागनदी को घेराबंदी कर उसके सकुनत से गिरफ्तार कर विस्तृत पुछताछ करने पर आरोपी द्धारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर उप जेल सलोनी भेजा गया ।

उक्त कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ उनि प्रियंका पैकरा, सउनि विरेन्द्र चंद्राकर प्र0आ0 90 गन्नू लाल साहू म0आर0 871 शिवकुमारी जगत का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।