राजनांदगांव : शादी वाले घर में भरे थे मेहमान अधिक , किया गया जुर्माना ….


राजनांदगांव कोरोना संक्रमण काल में शादी सहित अन्य आयोजनों पर गाइडलाइन के अनुसार मेहमानों की संख्या का नियम लागू कराना प्रशासन द्वारा तय किया गया है। ऐसे ही प्रोटोकाल को तोड़ने पर अंबागढ़ चौकी पुलिस की उपस्थिति में तहसीलदार ने कार्रवाई कर जुर्माना लगाया है।

Advertisements


अंबागढ़ चौकी पुलिस थाना प्रभारी आशीर्वाद रहाटगांवकर ने बताया कि थाने के क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आटरा में 16 अप्रैल की रात शादी का कार्यक्रम चल रहा था मौके पर पहुंची पुलिस को शादी में पंडाल में संख्या अधिक मिली तहसीलदार को खबर कर आयोजक परिवार पर 10 हजार का जुर्माना लगाया। पुलिस ने बताया कि तहसीलदार अंबर गुप्ता एवं श्री खुंटे की उपस्थिति में मेहमानों की संख्या 50 से अधिक पाई गई थी जुर्माना के बाद परिजनों को प्रोटोकाल का पालन करने की हिदायत भी दी गई।