राजनांदगांव, 29 मई 2021- शादी समारोह से जुड़े व्यापारी और डीजे धुमाल कल्याण संघ ने शुक्रवार को व्यापार को पुन: शुरू करने की अनुमति के लिए ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों और संघ के सदस्यों ने शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी राजनांदगांव को ज्ञापन के माध्यम से शादी समारोह से जुड़े व्यापार को पुन: प्रारंभ करने की मांग की।
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
व्यापारियों और संघ के सदस्यों ने मांग करते कहा कि शादी समारोह से जुड़े व्यापारी जैसे साउंड सिस्टम, डीजे, धुमाल, लाईट, टेंट, केटरिंग, डेकोरेशन, फोटोग्राफर, बग्गी एलईडी वाल एवं अन्य व्यापारियों की लॉकडाउन की वजह से सभी सका व्यापार पूर्ण रूप से गत् डेढ़ वर्ष से बंद है। जिसके चलते शादी समारोह से जुड़े व्यापारियों का बिजली का बिल, लोन, दुकान का किराया, घर का खर्च, बच्चों के स्कूल का फीस एवं अन्य आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
संघ के सदस्यों ने कहा कि लॉकडाउन के चलते जीवनयापन करना, परिवार का पालन पोषण करना अत्याधिक तकलीफदेह हो गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते कहा कि व्यवसाय को प्राथमिकता दे अथवा रोजगार को पुन: प्रारंभ करने या फिर कुछ छूट प्रदान किया जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान शादी समारोह से जुड़े व्यापारी एवं डीजे धुमाल कल्याण संघ के अध्यक्ष अशोक सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष साकेत वैष्णव, सचिव संजय सोनी, सह-सचिव खेमचंद देवांगन, संरक्षण मनीष तिवारी शामिल थे।