
श्रीमती शालिनी राजपूत ने छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया
विशिष्ट उपस्थिति में सम्पन्न हुआ पदभार ग्रहण समारोह रायपुर ।
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष पद पर श्रीमती शालिनी राजपूत ने आज औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। यह गरिमामयी कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज परिसर, रायपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राकेश पांडेय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

उन्होंने श्रीमती राजपूत को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध हस्तशिल्प परंपरा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। श्रीमती शालिनी राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि वे राज्य के हस्तशिल्प कलाकारों के आर्थिक सशक्तिकरण और पारंपरिक कलाओं के संरक्षण के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प को एक नई दिशा और पहचान देने के लिए नवाचार और बाज़ार विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन श्री विष्णु देव साय, माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, माननीय मंत्री छ.ग.शासन श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, माननीय विधायक रायपुर पश्चिम श्री राजेश मूणत, माननीय विधायक रायपुर दक्षिण श्री सुनील सोनी, माननीय विधायक रायपुर ग्रामीण श्री मोतीलाल साहू, माननीय विधायक कांकेर श्री आशाराम नेताम, अध्यक्ष छ.ग.स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेशन (नागरिक आपूर्ति) श्री संजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष छ.ग.मेडिकल सर्विस कारपोरेशन लिमिटेड श्री दीपक म्हस्के, अध्यक्ष छ.ग.मछुआ कल्याण बोर्ड श्री भरत मटियारा, अध्यक्ष छ.ग.राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड सुश्री मोना सेन, अध्यक्ष राज्य बाल संरक्षण आयोग डॉ. वर्णिका शर्मा,
अध्यक्ष छ.ग. राज्य अल्पसंख्यक आयोग श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा, अध्यक्ष छ.ग. रजककार विकास बोर्ड श्री प्रह्लाद रजक, अध्यक्ष छ.ग.राज्य तेलघानी विकास बोर्ड श्री जीतेन्द्र कुमार साहू, अध्यक्ष छ.ग. रजककार विकास बोर्ड श्री प्रह्लाद रजक, कई अन्य गणमान्य नागरिक, अधिकारीगण एवं पत्रकारगण भी उपस्थित थे। सभी ने नई अध्यक्ष के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रकट कीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में राज्य की हस्तशिल्प क्षेत्र को नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी।









































