
राजनांदगांव 04 अगस्त 2021। शासकीय आईटीआई राजनांदगांव में सत्र अगस्त 2021 से प्रारंभ होने वाले व्यवसाय के लिए ऑनलाईन आवेदन 8 अगस्त 2021 तक आमंत्रित की गई है।
Advertisements
अभ्यार्थी कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (एनसीव्हीटी), विद्युतकार , फिटर (एनसीव्हीटी), मैकेनिक डीजल (एनसीव्हीटी), वेल्डर (एनसीव्हीटी) तथा सोलर टेक्नीशियन इलेक्ट्रीकल (एससीव्हीटी) के सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है।
विभाग की वेबसाईट www.cgiti.cgstate.gov.in के ऑनलाईन एप्लीकेशन 2021 पर इंटरनेट के माध्यम से आवेदन पत्र रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्यालय प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव (पेण्ड्री) से संपर्क कर सकते है।