राजनांदगांव : शासन की महत्वाकांक्षी योजनांतर्गत गोठानों एवं गोधन न्याय योजना के कार्यों का निरीक्षण….


राजनांदगांव जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर ने जिले में चल रही गोधन न्याय योजना से आजीविका एवं गौठनों को मल्टीएक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित किए जाने के संबंध में आज जनपद पंचायत डोंगरगांव एवं छुरिया के विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। डोंगरगांव विकासखंड के जंगलपुर एवं अमलीडीह तथा कोकपुर गौठान में निरीक्षणी के दौरान वहां उपस्थित स्वसहायता समूह एवं ग्राम पंचायत सरपंच-सचिव एवं रोजगार सहायक से ग्राम पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

Advertisements

उन्होंने गौठान में मल्टीएक्टिविटी के रूप में कार्य किए जाने हेतु तैयार किए जा रहे वर्कशेड निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर किये जाने हेतु निर्देश दिया। गोधन न्याय योजना अंतर्गत तैयार की जा रही वर्मी कंपोस्ट खाद को जल्द से जल्द तैयार कर भराई करते हुए सेवा सहकारी समिति के माध्यम से विक्रय किए जाने हेतु रजिस्टर संधारित किए जाने के निर्देश दिए गए।

सीईओ चंद्राकर ने ग्राम पंचायत घोरदा जनपद पंचायत डोंगरगांव ब्लॉक में पहुंचकर टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया। टीकाकरण कराए गए लोगों को अपने साथ ही आसपास के लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही मनरेगा कार्य में संलग्न श्रमिकों को टीकाकरण से होने वाले सुरक्षात्मक लाभ की जानकारी एवं उनको तथा उनके परिवार को शासन द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क टीकाकरण अभियान में जल्द से जल्द टीकाकरण कराए जाने हेतु प्रेरित किया।

जिला पंचायत सीईओ चंद्राकर जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत शिकारीटोला, महाराजपुर, पाटेकोहरा गांव के गोठनों का निरीक्षण किया। गोधन न्याय योजना में तैयार की जा रही वर्मी कंपोस्ट खाद को सुरक्षित रखने एवं जल्द से जल्द भराई का कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्थल पर उपस्थित वन विभाग के अमले को गोठान में दिए गए वृक्षारोपण के कार्यों को गैप- फिलिंग करने हेतु निर्देश दिया, ताकि वर्षा ऋतु के पूर्व यह कार्य पूर्ण किया जा सके।

इसके पश्चात नगर पंचायत डोंगरगांव के गौठान का निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित अधिकारियों को क्रय किए गए गोबर को तत्काल सुव्यवस्थित करते हुए खाद बनाने की प्रक्रिया का पालन करने हेतु निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हितेश पिस्दा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरिया प्रतीक प्रधान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव लेखराम चंद्रवंशी एवं जिला पंचायत से सहायक परियोजना अधिकारी प्रदीप सहारे एवं फैज मेमन उपस्थित थे।