राजनांदगांव: शिवनाथ नदी में नहाने गए चिखली दीनदयाल नगर के बालक की डूबने से हुई मौत..

राजनांदगांव, 20 अप्रैल। शहर के मोहारा क्षेत्र में स्थित ऑक्सीजोन के पास रविवार सुबह नहाने गए 12 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नेमित मंडावी के रूप में हुई है, जो कक्षा 6वी का विद्यार्थी था, जो दीनदयाल नगर बिजली ऑफिस के पास रहने वाले सहदेव मंडावी का छोटा बेटा था।

Advertisements

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेमित अपने कुछ दोस्तों के साथ ऑक्सीजन क्षेत्र की नदी में नहाने गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को जांच में लेते हुए शव को अस्पताल भिजवाया।

इधर बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बेसुध हो गई और शव के पास से हटने को तैयार नहीं थी। वहीं पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।