राजनांदगांव: शिशु संरक्षण माह विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम का शुभारंभ…

राजनांदगांव 24 अगस्त 2021। जिले में शिशु संरक्षण माह विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम का शुभारंभ आज मातृ एवं शिशु अस्पताल बसंतपुर राजनांदगांव में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलबीर छाबड़ा, हेमंत ओसवाल एवं कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर किया।

Advertisements

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि जिले में शिशु संरक्षण माह विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम का आयोजन आज से 28 सितम्बर 2021 तक किया जाएगा। कार्यक्रम में 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की सिरप प्रदाय की जाएगी। साथ ही 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की अतिरिक्त खुराक पिलाई जाएगी। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम का संचालन एवं क्रियान्वयन कर रहे है। जिसके अंतर्गत कुपोषित बच्चों की पहचान कर, उन्हें एनआरसी रिफर किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने नियमित टीकाकरण दिवस (मंगलवार एवं शुक्रवार) के दिन 6 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को निकट के स्वास्थ्य केन्द्र या आंगनबाड़ी केन्द्र में विटामिन ए की अतिरिक्त खुराक पिलाने तथा बच्चों में एनीमिया की रोकथाम के लिए आयरन फोलिक एसिड की सिरप प्राप्त करने की अपील की। जिससे बच्चों में होने वाले कुपोषण एवं रतौंधी से रोकथाम हो सकें।

इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. यूएस चंद्रवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरिश कुर्रे, जिला शहरी कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री अनामिका विश्वास, आरके गजभिये, सिनियर (आरएचओ), श्रीमती लता तंबोली, कोल्ड चैन हैंडलर डीपी कोशरिया सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रवि कुमार मेश्राम ने किया।