![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250121_163939.jpg)
राजनांदगांव। शैक्षणिक भ्रमण में गये विद्यार्थियों की बस-ट्रक से टकरा जाने से एक शिक्षक सहित दो की मौके पर मौत हो गयी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के मोहला क्षेत्र के ग्राम केंवटटोला स्थित मिडिल स्कूल के विद्यार्थी भ्रमण में बस्तर गये थे। वापस लौटते समय कोंडागांव के पास ग्राम चिकलपुटी में बस हादसे का शिकार हो गयी। बस में 53 बच्चे सवार थे। 30 विद्यार्थियों को चोट लगी है जिनमें चार की हालत गंभीर है। सभी को कोंडागांव जिला अस्पताल ले जाया गया।
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
प्रदेश के कोंडागांव जिले में स्कूली छात्रों से भरी कांकेर रोडवेज बस की टक्कर ट्रक से हो गयी। हादसा रविवार की रात लगभग 2 बजे हुआ। हादसे में प्राथमिक शाला केंवटटोला के शिक्षक राम कुमार भुआर्य तथा बस चालक दिलीप ठाकुर की मौके पर मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार जिला मोहला मानपुर के केंवटटोला प्राथमिक और माध्यमिक शाला के छात्र और शिक्षक तीरथगढ़, चित्रकूट, दंतेवाड़ा और बारसूर का टूर कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच-30 पर हादसा हो गया। इस दुर्घटना में घायल सभी 30 छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 4 की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल कल्पना साहू (13) को रायपुर रेफर किया गया है।
इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में घायल बच्चों का इलाज जारी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। स्कूल प्रशासन ने घायल छात्रों के परिजनों को सूचित कर दिया है। सभी घायलों की उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मृतकों में शिक्षक राजकुमार भूआर्य और बस चालक दिलीप राजपूत शामिल हैं। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
इधर, घायलों में भूमिका साहू, चंद्रमुखी, गिरजा बाई, संध्या, महिमा, वैशाली, गिरजा विश्वकर्मा, टिंकल साहू, विकेश काटेंद्र, धनंजय गठिया, कुंदन साहू, पायल साहू, पूर्णिमा साहू, रेणुका साहू, दिलीप कुमार, हेमंत कुमार, बलवंत राम, प्रीतम, अनिल, वीर प्रताप, अनिल बघेल, भीमराव, उमेश्वरी, कोकिला, खुशबू, लता, लीना हिरवानी, अमरलाल आदि शामिल हैं, जिनका इलाज कोंडागांव जिला अस्पताल में जारी है।