राजनांदगांव : श्रद्धाभक्ति के साथ मनाई गई बर्फानी दादा जी की पूण्यतिथि मां पाताल भैरवी सिद्धपीठ में हुआ आयोजन…


एकल विद्यालय हरि कथा अभियान ने सुंदरकांड कर बांधा समा
राजनांदगांव। मानव सेवा एवं जनकल्याण के लिए अंचल सहित देशभर में पहचान बना चुकी नगर की सेवाभावी संस्था बर्फानी सेवाश्रम समिति ने अपने आशीर्वादक व मार्गदर्शक श्रीश्री 1011 योगाधिराज ब्रम्हर्षि बर्फानी दादा जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर अनेक श्रद्धा भक्तिभावपूर्ण आयोजन किया गया। जिसमें नगर सहित अंचल के श्रद्धालु भक्तजन व गुरु परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

Advertisements

संस्था के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा ‘गन्नू’ ने बताया कि मां काली स्वरूपनी पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दस महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्धपीठ में विगत दिनों देश के महान संत व अखिल भारतीय चर्तु: संप्रदाय के पूर्व श्री महंत श्रीश्री 1011 योगाधिराज ब्रम्हर्षि बर्फानी दादा जी की प्रथम पुण्यतिथि श्रद्धाभक्ति के साथ मनाई गई।

जिसमें गुरु परिवार व अन्य भक्तजनों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में भक्तिभाव से श्री दादा जी के चरणों का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का श्रीगणेश प्रात: परम पूज्य गुरुदेव श्री बर्फानी दादा जी के मंत्रोच्चार व विधि विधान के मध्य श्रद्धालुओं द्वारा श्री गुरु चरण पूजन किया गया तत्पश्चात श्री हनुमान जी का लांगुल पूजन कर राजनांदगांव के एकल विद्यालय हरिकथा अभियान के बालक बालिकाओं के द्वारा सुमधुर संगीतमय सुंदरकांड, पाठ, हनुमान चालिसा के द्वारा श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया गया।

श्रद्धालु इस शानदार प्रस्तुति से भक्ति की गंगा में बहते चले गए। इसके पश्चात जहां एक ओर श्री यंत्र पर अधारित यज्ञ शाला में यज्ञ कुंड पर हवन, पूजन व आहुती डाली गई। वहीं भक्तों के लिए भंडारा प्रसादी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्री राजेश मारु, उपाध्यक्ष दीपक जोशी, सचिव गणेश प्रसाद शर्मा ‘गन्नू’, कोषाध्यक्ष नीलम जैन, महंत गोविंद दास, महेन्द्र लुनिया, कुलबीर सिंह छाबड़ा, सूरज जोशी, आलोक जोशी, बलविंदर सिंह भाटिया, कमलेश सिमनकर, मनीष परमार, संजय खंडेलवाल, आलोक बिंदल, संतोष खंडेलवाल के अलावा अन्य गुरुभक्त व श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित थे। आचार्य का कार्य निष्पादन श्री रावल पंडित द्वारा किया गया।