राजनांदगांव: संगीत नगरी खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग एक बार फिर हुई तेज…

राजनांदगांव- जिले के संगीत नगरी खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। विगत कई वर्षों से खैरागढ़ के क्षेत्रवासी खैरागढ़ को जिला बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

Advertisements

खैरागढ़ को जिला बनाने की लम्बे समय से मांग कर रहे खैरागढ़ क्षेत्र वासियों को 15 अगस्त को 4 नये जिले की घोषणा होने के बाद खैरागढ़ का नाम नहीं आने से निराशा हाथ लगी है।

खैरागढ़ क्षेत्र के लोग एक बार फिर नई उम्मीद के साथ खैरागढ़ को जिला बनाने को लेकर एकजुट होकर जन आंदोलन कर रहे हैं। खैरागढ़ विधानसभा के बीहड़ वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा से लेकर मैदानी इलाकों तक खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग की जा रही है।

सहयोगी पत्रकार- हफीज खान, राजनांदगांव ।