राजनांदगांव : संतोष पांडेय के समर्थन में भाजयुमो घुमका मंडल एक्शन मोड में – उज्जवल कसेर….


राजनांदगांव – देश में पुनः भाजपा सरकार बनाकर आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने व राजनांदगाँव से लोकसभा प्रत्याशी श्री संतोष पांडेय जी को पुनः सांसद बनने भारतीय जानता युवा मोर्चा ज़िला राजनांदगाँव के घुमका मंडल में निरंतर जनसंपर्क,

Advertisements

चाय पे चर्चा,युवा चौपाल सहित अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्रवाशियो से युवाओं से संपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने देश,प्रदेश,ज़िले के चौमुखी विकास हेतु कमल खिलाने का आग्रह किया जा रहा है,

उक्त कार्यक्रमों में भाजयुमो ज़िला मंत्री व घुमका मंडल के प्रभारी उज्जवल कसेर जी,भाजयुमो घुमका मंडल के सक्रिय अध्यक्ष ललित साहू जी,महामंत्रीद्वय जनक साहू,रवि वर्मा,युवा सरपंच साकेत वैष्णव,उपाध्यक्ष रूपनारायण साहु,अर्जुन क्षत्रिय,मोहित वर्मा,जितेंद्र गायकवाड़,मीडिया प्रभारी तिलेश्वर सिन्हा,तिजु यादव,नीलाभ यदु,अजय ठाकुर,गजेंद्र साहु सहित अधिक संख्या में युवा कार्यकर्ताओं की सहभागिता बनी हुई है!