राजनांदगांव : संसदीय सचिव इंद्रशाह मण्डावी ने किया मोहला में शिखर पुस्तक का विमोचन…

  • प्रयास आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा की तैयारी में जुटे मोहला के सक्रिय अधिकारी एवं शिक्षक
  • वनांचल मोहला में पांच स्थानों पर संचालित की जा रही नि:शुल्क कोचिंग

राजनांदगांव – आगामी 10 अक्टूबर को होने वाले प्रयास आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 9वीं की तैयारी के लिए मोहला विकासखंड के अंतर्गत पांच स्थान मोहला, गोटाटोला, सोमाटोला, भोजटोला और वासड़ी में बच्चों को परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है। संसदीय सचिव एवं विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी ने 2 अक्टूबर को नि:शुल्क कोचिंग का प्रारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने शिखर पुस्तक का विमोचन किया। उल्लेखनीय है कि इन पांच स्थानों पर लगभग 300 बच्चे नि:शुल्क कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं। एपीसी श्री सतीश ब्यौहरे ने बताया कि कोचिंग में मोहला के अनुभवी शिक्षक बच्चों को मार्गदर्शन दे रहे हैं और इसके लिए शिक्षकों की टीम ने शिखर पुस्तक भी प्रकाशित किया है। इस पुस्तक को तैयार करने में श्री संजय जैन, बीईओ श्री राजेन्द्र कुमार देवांगन, शिक्षक नूतन साहू का विशेष योगदान रहा है। स्थानीय समाजसेवी श्री संजय जैन ने बताया कि इस पुस्तक के विमोचन के बाद बच्चों और उनके पालकों में प्रयास चयन परीक्षा के प्रति ललक बढ़ी है।

Advertisements

इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती गमिता लोनहारे, सरपंच श्रीमती सरस्वती ठाकुर, उपसरपंच श्री अब्दुल खालिक, वरिष्ठ प्राचार्य श्री एसएस यादव एवं श्री हेमराज मंडावी, श्री सुरजीत सिंह राजपूत, श्री दिलीप सिंगने, श्री नारायण खंडेलवाल, श्री बीएस ठाकुर, मीना मांझी, संध्या बोरकर, बीईओ श्री राजेंद्र देवांगन, सीएससी श्री बंशी निषाद, श्री मलेश मालेकर, श्री नूतन साहू, श्री अभिकेष वर्मा, श्री अजीताभ वर्मा, श्री वेदप्रकाश भूआर्य, श्री पीएल देशमुख, शिक्षक श्री सईद कुरैशी, अलका हिरवानी, श्री जयराम कुंभकार, मेनका ब्यौहरे, श्री संतराम हारमें, श्री राजेश उपाध्याय, श्री वीपी लडेश्वर, श्री चेतन भंडारी उपस्थित रहें। उल्लेेखनीय है कि प्रयास आवासीय विद्यालय प्रदेश का एक प्रतिष्ठित विद्यालय है, जिसके लिए पूरे राज्य से 1155 बच्चों का चयन आदिवासी विकासखंडों से किया जाता है।

प्रयास विद्यालय प्रदेश के 9 स्थानों पर स्थित है, जिसमें कक्षा 9वीं में भर्ती के लिए चयन परीक्षा आगामी 10 अक्टूबर को आयोजित होगी। परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न कक्षा आठवीं स्तर के ज्ञान पर आधारित पूछे जाते हैं। पूर्व वर्षों में मोहला इन परीक्षाओं में प्रदेश में अग्रणी रहा है, इसका श्रेय मोहला में संचालित शिखर नि:शुल्क कोचिंग को जाता है। यहां शिक्षा विभाग मोहला द्वारा अवकाश के दिनों में कक्षा संचालित की जाती है। बीईओ श्री राजेंद्र देवांगन ने बताया कि उनकी टीम के सदस्य शिक्षक श्री नूतन साहू, श्री मलेश मालेकर, श्री किशोर अलेन्द्र, श्री आलोक मसीह, श्री मार्टिन मसीह, श्री राजकुमार यादव, श्री धन्नू राम देवांगन, श्री जसवंत मंडावी, श्री भुनेश्वर विश्वकर्मा, श्री दिनेश सिंह, श्री रमेश कोर्राम ने पांच स्थानों पर नि:शुल्क कोचिंग संचालित करने का बीड़ा उठाया है। मोहला के आदिवासी बहुल वनांचल क्षेत्र में बच्चों के हितार्थ के लिए किए जा रहे कार्य अनुकरणीय है।