राजनांदगांव : संस्कारधानी नगरी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सनातन धर्म महासभा का आयोजन…


संस्कारधानी नगरी में राष्ट्रीय सनातन धर्म महासभा द्वारा किया जायेगा २०,२१,२२ जनवरी को तीन दिवसीय दीपावली की तरह दीपोत्सव धूम- धाम से मनाया जाएगा नवनियुक्त पदाधिकारियों किया गया गठन ।

Advertisements


राजनांदगांव- सनातन धर्म परिषद महासभा की एक आवश्यक बैठक साहू अपाटमेंट लखोली में ली गई जिसमे सर्व प्रथम भगवान रामजी की पूजा अर्चना कर बैठक कर शुभआरंभ किया गया उक्त बैठक मेेंं सर्व प्रथम छ.ग. सनातन धर्म परिषद महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक ने दिनांक २० जनवरी को बाला जी मंदिर २१ जनवरी, को शीतला मंदिर व भगवान रामजी के अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा के शुभअवसर पर दिनांक २२ जनवरी २०२४ को मानव मंदिर चौक में धूम- धाम से बाजे गाजे के साथ दीप महोत्सव धूम- धाम से मनाने का प्रस्ताव रखा जिसे उक्त बैठक मेें सर्व- समिति से प्रस्ताव पारित किया गया।

तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक व प्रदेश संरक्षक राकेश ठाकुर व प्रदेश महामंत्री ने सनातन धर्म परिषद महासभा के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष पद हेतु राकेश ठाकुर व शहर अध्यक्ष पद हेतु कमल साहूूू सनातन धर्म महासभा द्वारा घोषित कर नियुक्ति की गई व तीन दिवसीय दीपोत्सव धूम- धाम से मानने हेतु आयोजन समिति गठित की गई।

इस शुभ अवसर पर छ.ग. प्रदेश अध्यक्ष सनातन धर्म परिषद महासभा के संतोष पटाक ने बताया कि जिस प्रकार भगवान रामचंद्र रावण वध के बाद अयोध्या पहुँचने पर अयोध्या वासियों द्वारा एवं पूरे भारत में दीपावली महोत्सव दीपों के माध्यम से मनाया गया था

उसी प्रकार पूरे छ.ग. व राजनांदगांव शहर में भगवान रामचंद्र जी की अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा के शुभअवसर पर

घर, घर ,११ दीपक जलाकर २२ जनवरी २०२४ को दीप महोत्सव धूम- धाम से मनाने की अपील की गई है व नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी गई। उक्त बैठक में मुख्य रूप से छ.ग. प्रदेश अध्यक्ष संतोष पटाक, प्रदेश संरक्षक राकेश ठाकुर जी, प्रदेश महामंत्री प्रिंयक सोनी, राजनांदगांव जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर , शहर अध्यक्ष कमल साहू, जिला संरक्षक हरजीत सिंह भाटिया,

अलोक बिंदल , संतोष खण्डेलवाल, जय नारायण सिंह, भावेश अग्रवाल, शिव वर्मा, मुरारी अवस्थी, योगेश कोटक, बिशेन अग्रवाल , राजेन्द्र लड्डा मौसमी शर्मा, मधु अग्रवाल, रंजना शर्मा, ज्योति खण्डेलवाल, रोशनी रायचा, ममता शर्मा, सरला खण्डेलवाल, व अत्यधिक संख्या में सनातन धर्म महासभा के लोग उपस्थित हुए। उपरोक्त जानकारी मौसमी शर्मा ने दी।