राजनांदगांव : संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल राजनांदगाँव में जॉर्जियन प्रोफेशनल अकैडमी के सहयोग से छात्रों को सिखाई जा रही है भारतीय सेना में भर्ती के लिए गुर…

राजनांदगांव – NDA जैसे संस्थान में बहुत से प्रतिभागियों को चयन करवा चुके जॉर्जियन प्रोफेशनल अकैडमी के साथ संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल का यह पहल छत्तीसगढ़ में अपने आप में पहला प्रयास है। स्कूल के निर्देशक का कहना है की देश और समाज सेवा के प्रति अपने दायित्व को देखते हुए हमने यह प्रयास शुरू किया है जिससे समाज के उन्नति में किए गए प्रयासों में हमारे इस छोटी सी भूमिका का भी योगदान हो।

Advertisements

पूर्व सैनिक करा रहे अभ्यास
जॉर्जियन प्रोफेशनल अकैडमी के निर्देशक दीपक कुमार ( पूर्व सैनिक ) कुंवर प्रताप सिंह ( पूर्व सैनिक ) निर्देशन में शारीरिक दक्षता की तैयारी कराई जा रही है। चूंकि भारतीय सेना में शारीरिक रूप से सक्षम प्रतिभागियों को ही सेना में भर्ती किया जाता है जिस हेतु प्रतिभागियों का परीक्षण भी किया जाता है।

अब इसका लाभ उन सभी लोगों को मिल पाएगा जो भारतीय सेना में भर्ती होकर देश और समाज की सेवा करना चाहतें है।