राजनांदगांव : सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण टोपेश्वर वर्मा ने राजनांदगांव स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम का किया निरीक्षण…

  • भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में स्टेक प्लान, जमा चावल की गुणवत्ता एवं रैंक प्वांईट के संबंध में ली जानकारी
  • जिले के राईस मिलरों को उपार्जित धान का उठाव तथा कस्टम मिलिंग कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
    राजनांदगांव 16 जनवरी 2022। सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग श्री टोपेश्वर वर्मा ने आज राजनांदगांव स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग श्री अभिनव अग्रवाल, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा एवं भारतीय खाद्य निगम के महाप्रबंधक श्री बखबाल बीर सिंग उपस्थित थे।

  • सचिव श्री टोपेश्वर वर्मा ने भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में स्थान एवं स्टेक के संबंध में जानकारी लेते हुए स्टेक प्लान, जमा चावल की गुणवत्ता एवं रैंक प्वांईट का निरीक्षण किया। जहां चावल की गुणवत्ता सही पाया गया। उन्होंने डोंगरगढ़ स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के अतिरिक्त गोदाम को भारतीय खाद्य निगम के लिए दिये जाने के निर्देश दिए