राजनांदगांव 09 अक्टूबर 2024। जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्त्रोत विहीन ग्रामों में नल कूप खनन के लिए सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक द्वारा स्वीकृति दी गयी।
उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन अंतर्गत सभी गांव की योजना स्वीकृत गयी थी और उन स्त्रोतों को आधार मानकर योजना बनाई गयी थी किन्तु वर्तमान में उनमे से कई स्त्रोत सूख गए है। कई जगह नल कूप खनन करने पर अधिक गहराई में ही पानी मिल पाता था एवं कई स्त्रोतों में पानी कम हो जाने के कारण भी लोगो को पर्याप्त लाभ नहीं मिल पा रहा था।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में मांग रखी गई एवं यह निर्णय लिया गया था कि अधिक गहरे नल कूप का कार्य सिविल के माध्यम से कराया जाये, जिस हेतु उनके द्वारा सचिव जल जीवन मिशन हेतु पत्र प्रेषित किया गया था। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सचिव श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक एवं मिशन संचालक जल जीवन मिशन डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे द्वारा बैठक कर विकासखंड राजनांदगाव के 5, डोंगरगाव के 31,
डोंगरगढ़ के 30 एवं छुरिया के 24 ग्राम मिलाकर कुल 90 नल कूप खनन का लक्ष्य प्रदाय किया गया है। अब ग्राम बांकल, केसला, पिटेहर, आलिवारा इत्यादि सहित 90 गांव में जल जीवन मिशन से नए स्त्रोत का निर्माण कर पर्याप्त लोगों को जल प्रदाय किया जाएगा।