राजनांदगांव, 23 दिसंबर – कवर्धा के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के बिरोडा चौक के नजदीक एक सड़क हादसे में राजनांदगांव के दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई। हाईवा के ओवरटेक करने के दौरान मोटर साइकिल को ठोकर लगने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने हाईवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में सहसपुर लोहारा थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है। हाईवा की ठोकर लगने से दोनों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक लोकेश साहू 42 वर्ष और उसकी पत्नी धनेश्वरी साहू 40 वर्ष दोनों बर्फानी आश्रम कंचन नगर वार्ड नं. 48 राजनांदगांव के रहने वाले थे। पेशे से दोनों पत्रकार थे। बुधवार को वे किसी काम के सिलसिले में मोटर साइकिल पर लोहारा की ओर से आ रहे थे, तभी जंगलपुर के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने तेज हार्न बजाया। इससे बाइक चालक लोकेश का संतुलन बिगड़ गया, तभी हाईवा उसे टक्कर मारते हुए भाग निकला। हादसे के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया।
बताया गया कि घटनास्थल पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने हाईवा का नंबर नोट किया था। पुलिस ने रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिये हाईवा मालिक का पता लगाया। रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिये पुलिस ने क्रशर प्लांट में पहुंचकर हाईवा को अपने कब्जे में लिया।