राजनांदगांव : सनातन धर्म की ओर से दो दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद न्यूरो थैरेपी स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन…

राजनांदगांव – डॉक्टर विक्रम सर के मार्गदर्शन में सनातन धर्म की ओर से दो दिवसीय स्वस्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे सनातन धर्म की सभी बहने उपस्थित रहेगी।

Advertisements

शिविर में साइटिका, सर्वाइकल, स्पार्डलाइटिस ब्लगिंग डिस्क स्लिप, डिस्क जोड़ो का दर्द, शोल्डर टेनिस एल्बो कारपल सिण्ड्रोम, ज्वाइन्टस डिसलोकेशन बावासीर फिसर भंगदर जाँच व दमा सोराईसिस बी. पी. शुगर, लकवा, घुटना, कमर व जोड़ों के दर्द, माईग्रेन,नींद, पेट संबंधित रोग,

मंद बुद्धि बच्चे, पैरालाईसीस, शुगर, अस्थमा, फ्लोजन शोल्डर, थाईराईट, पाईल्स, नश संबंधित समस्याओं का निवारण, महिलाओं संबंधित रोग, नाभि सेटिंग, सायटिका, स्पेनल स्कॉट, नाभि समस्या, पथरी, लीवर इंफेक्शन, सी.पी. चाईल्ड, असाध्य रोगों का उपचार बिमारियों का जाँच एवं परामर्श शार्तिया इलाज किया जाता है।