
जंगलूराम के लिए समाधान शिविर बना मददगार
Advertisements

– समाधान शिविर में भोथली निवासी जगलूराम को मिली नि:शुल्क किसान किताब की द्वितीय प्रति
– समाधान शिविर में तत्काल किसान किताब मिलने पर मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
राजनांदगांव 26 मई 2025। सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर करमतरा में राजस्व रिकार्ड दुरस्तीकरण करते हुए किसान किताब की द्वितीय प्रति मिलने पर ग्राम भोथली निवासी श्री जंगलूराम निषाद ने खुशी जाहिर की। सुशासन तिहार के अंतर्गत आज डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम करमतरा में आयोजित समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में पहुंचे ग्राम भोथली निवासी श्री जंगलूराम निषाद ने बताया कि उनका पहले जो किसान किताब था,
वह बहुत पुराना होने के कारण उसे उपयोग में नहीं ला पा रहे थे, जिससे बहुत कठिनायों का सामना करना पड़ रहा था। नया किसान किताब बनाने के लिए काफी समय से सोच रहे थे, लेकिन नहीं बनवा पा रहे थे। श्री जंगलूराम ने बताया कि सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर की जानकारी गांव में मुनादी द्वारा मिलने पर उन्होंने शिविर में आकर आवेदन किया और आज ही उन्हें नि:शुल्क नया किसान किताब मिल गया। नया किसान किताब बनाने के लिए किसी प्रकार की राशि नहीं लगी और समय की बहुत बचत हो गई। श्री जंगलूराम ने कहा कि समाधान शिविर बहुत ही मददगार साबित हुआ है।
उन्होंने समाधान शिविर आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री जंगलूराम ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर सभी ग्रामीणों के लिए बहुत अच्छा है। उनके आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों से बहुत सारी शासकीय योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है।









































