राजनांदगांव : सरकारी दफ्तरों में काम ठप्प, इन मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर…

राजनांदगांव – छत्तीसागढ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान मे राजनांदगांव जिला प्रशासन , न्यायालय, शिक्षा, स्वास्थ सहित 54 विभाग के 145 संगठनो के लगभग दस हजार से अधिक शासकीय अधिकारी कर्मचारीयो ने अपने पांच सुत्रीय मांगो को लेकर आज एक दिवसीय हडताल पर चले गये है । प्रदेश मे यह पहली बार देखना को मिला है जब पूरे विभाग के अधिकारी कर्मचारी एक साथ हडताल पर चले गये है ।

Advertisements

जिससे कलेक्टर कार्यालय न्यायालय सहित तहसील कार्यालय मे प्रशासनिक लाक डाऊन की स्थिती निर्मित हो गई है ।कलेक्टर कार्यालय के सभी विभाग अधिकारी कर्मचारीयो के बैगर खाली पडे हुए है वही कई विभागो मे ताले जडे हुए है दफ्तरो मे काम काज पूरी तरह ठप्प हो गये है दफ्तरो मे किसी भी प्रकार का कामकाज नही हो पा रहा है ।स्कूल कालेजो मे पढाई ठप्प हो गई है ।

अस्पतालो मे स्वास्थ व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है ।कलेक्टर कार्यालय से लेकर जिला पंचायत जनपद पंचायत और तहसीलो के काम काज पूरी तरह प्रभावित हुआ है जिससे लोगो को अपने काम के लिए भटकना पड रहा है ।

राजनांदगांवा जिले के कलेक्टर कार्यालय के समीप धरने पर बैठे अधिकारी कर्मचारी ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है और अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर अपनी आवाज बुलंद किया है हडतालीयो का कहना है कि सरकार की अडियल रवैये के चलते उन्हे हडताल के लिए बाध्य होना पडा है उन्होने मांग पूरी न होने पर इसका खामियाजा आगामी विधान सभा चुनाव मे सरकार को उठाना पडेगा ।

छत्तीसागढ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान मे आयोजित एक दिवासीय धरना प्रदर्शन मे अधिकारी कर्मचारी ने अनियमित ,संविदा ,और दैनिक वेतन भोगी को नियमित करने की मांग किये हुए है इसी तरह छठवे वेतन मान के आधार पर गृह भाडा सहित पांच सुत्रीय मांग किये हुए ।

आन्दोलन कारीयो ने धरना प्रदर्शन के बाद शहर मे रैली निकाली गई रैली कलेक्टर कार्यालय परिसर के समीप से शुरु होकर शहर के विभिन्न मार्गो चौक चौराहो का भ्रमण किया है ततपश्चात कलेक्टर कार्यालय पहुचकर अपने मांगो का ज्ञापन कलेक्टर को सौपा है इस अवसर पर हडतालियो ने मांग पूरी न होने पर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इसका खामियाजा आगामी विधान सभा चुनाव मे काग्रेस सरकार को उठाना पड सकता है ।