राजनांदगांव : सरपंच निर्वाचित होते ही दीनदयाल साहू ने सांसद से किया सौजन्य मुलाकात…

*स्कूल प्रांगण में डोम निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की स्वीकृति **
राजनांदगांव। जिले छुरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत करमरी के नवनिर्वाचित सरपंच दीनदयाल (दीनू) साहू ने माननीय सांसद संतोष पाण्डेय जी से भेंट मुलाकात किया। सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने भी दीनदयाल साहू को ग्राम पंचायत करमरी के सरपंच निर्वाचित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

Advertisements

सांसद माननीय श्री संतोष पाण्डेय जी द्वारा करमरी के स्कूल प्रांगण में डोम निर्माण हेतु 10 लाख रुपए स्वीकृत करने पर दीनदयाल साहू सरपंच ग्राम पंचायत करमरी ने सांसद महोदय का अभार व्यक्त किया। सांसद से भेंट मुलाकात में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री हिरेंद्र साहू, ग्राम पंचायत रतनभाट के सरपंच पवन खरे और दीलीप साहू उपस्थित थे।