राजनांदगांव : सर्किट हाऊस तथा विश्राम गृह के आरक्षण हेतु एसडीएम अधिकृत…

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025
राजनांदगांव 21 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो चुकी है।

Advertisements

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने आदर्श आचरण संहिता को ध्यान में रखते हुए जिले में स्थित सर्किट हाऊस तथा लोक निर्माण विभाग जल संसाधन विभाग व वन विभाग के विश्राम गृहों के आरक्षण हेतु निर्वाचन की कार्रवाई समाप्त होने तक संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अधिकृत किया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी आदर्श आचरण संहिता के कंडिका 7 (3) को ध्यान में रखते हुए विश्रामगृहों को नियमानुसार आरक्षित करेंगे।