
राजनांदगांव सहदेव नगर के सूने मकान में हुई चोरी का आज जिला पुलिस ने पत्रकार वार्ता लेते हुए खुलासा किया है ममता नगर एवं सहदेव नगर चोरी की घटना में बालाघाट मध्य प्रदेश का गिरोह शामिल था ।
पत्रकार वार्ता में बताया गया कि आरोपी 9:07 से 8:30 तोला सोने के जेवरात एवं लगभग आधा किलो से अधिक चांदी के जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर बरामद किया गया। उक्त घटना को आरोपी नौशाद और अनुराग मिश्रा उर्फ धीरज द्वारा मोटरसाइकिल में आकर घटना को अंजाम दिया गया था।
राजनांदगांव शहर देव नगर थाना बसंतपुर के निवासी अजीत दुबे दिनांक 5:03 2022 को घर में ताला लगाकर हैदराबाद घूमने गया था जो वापस दिनांक 10:03 2022 को घर लौटने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर से सोने चांदी के जेवरात व नगदी 300000 रूपए की चोरी हो गई है जो थाना बसंतपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया।

मामले को गंभीरता पूर्वक देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव गौरव राय के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित किया गया इस विशेष टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु राजनांदगांव से बालाघाट मध्य प्रदेश तक तकनीकी तीसरी आंख साइबर सेल एवं मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवरात जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
इस प्रकरण में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक राजेश साहू, उप निरी. भोला सिंह, सउनि महेन्द्र यादव, प्र0आर0 बसंत राव आरक्षक विभाष सिंह राजपूत, प्रवीण मेश्राम, थाना कोतवाली से प्र0आर0 जी.सिरील, अनिवाश झॉ, प्रख्यात जैन, महेन्द्रपाल जोशी, सायबर सेल से प्रभारी सायबर सेल सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, प्र.आर. अनित शुक्ला, आरक्षक मनोज खूंटे, हेमंत साहू, आदित्य सिंह का योगदान सराहनीय रहा है।