राजनांदगांव : मतदाताओं से 12 अप्रैल को मतदान करने के लिए किया गया जागरूक…

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन

Advertisements

  • खैरागढ़़ क्षेत्र में स्वीप मतदाता जागरूकता अंतर्गत हुए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

राजनांदगांव – विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी कराने के उद्देश्य से क्षेत्र में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन किए जा रहे हैं। खैरागढ़ विकासखंड मुख्यालय में अनुविभागीय अधिकारी श्री लवकेश धु्रव द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों को मतदान करने एवं अपने पारिवारिक सदस्यों को भी मतदान हेतु जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

बिहान समूह द्वारा ली गई शपथ –

छुईखदान विकासखंड में स्वसहायता समूह ‘बिहान ‘ की महिलाओं द्वारा शपथ लेकर मतदान दिवस को स्वयं व अपने आस पास के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया गया। शपथ कार्यक्रम के पूर्व विकासखंड स्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा सुजीत चौहान द्वारा महिलाओं को मतदान की आवश्यकता पर जानकारी दी गई।

शासकीय महाविद्यालय छुईखदान में मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम –

शासकीय महाविद्यालय छुईखदान में युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मतदान शपथ एवं चुनावी साक्षरता के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आवश्यक जानकारी दी गई।