
राजनांदगांव| श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन अंतर्गत चयनित विकासखंड डोंगरगढ़ के ग्रामो में निर्माण कार्यो हेतु स्वीकृति प्राप्त करने पर सांसद पाण्डेय ने बताया कि रुर्बन मिशन मद के तहत विकास कार्यो की कार्ययोजना पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय बना कर भेजी गयी थी किन्तु राशि के आभाव में प्रस्तावित कार्य स्वीकृत नहीं हो पाए थे। उक्त प्रस्तावित कार्यो के विषय पर अधिकारियो द्वारा दिशा समिति कि बैठक में सांसद को अवगत कराया गया था जिस उच्च कार्यालयो से पत्राचार के माध्यम से अब स्वीकृति प्राप्त हुई है।

सांसद ने आगे बताया कि भारत सरकार के ग्रामीण मंत्रालय द्वारा संचालित श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन मद के अंतर्गत डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पटपर में व्यावसायिक परिसर निर्माण राशि 08.20 लाख, ग्राम नागतराई के पूर्व माध्यमिक शाला भवन में अहाता निर्माण राशि 02.50 लाख, ग्राम पंचायत खल्लारी के आश्रित ग्राम मेरेगाँव के प्राथमिक शाला भवन का जीर्णोधार राशि 04.50 लाख और ग्राम मुरमुंदा में बाजार चौक में सी. सी. सड़क निर्माण राशि 03.00 लाख के कार्य स्वीकृत हुए है। कार्यो की स्वीकृति प्राप्त करने पर मंडल भाजपा अध्यक्ष बोधीराम साहू व जैन कुमार मेश्राम एवं सांसद प्रतिनिधि जयपाल सिन्हा सहित कार्यकर्ताओ ने सांसद का आभार व्यक्त किया है।









































