राजनांदगांव 04 अक्टूबर 2023। नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा व सांसद श्री मल्लिकार्जुन खडग़े व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के गरिमामय उपस्थिति में रायगढ़ जिले के कोड़ातराई में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सांसद श्री खडग़े और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले में 1 करोड़ रूपए की लागत के 4 मॉडल जैतखाम निर्माण के लिए शिलान्यास किया। इस दौरान अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम श्री धनेश पाटिला, अध्यक्ष राजगामी संपदा न्यास श्री विवेक वासनिक,
कलेक्टर श्री डोमन सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री गौतम पाटिल, उप संचालक पंचायत श्री देवेन्द्र कौशिक, सतनामी समाज के पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टोरेट सभाकक्ष से जुड़े रहे।