राजनांदगांव- सांसद संतोष पांडे ने रविवार को नगर के पार्षद दल कि बैठक लेकर मोदी द्वारा गरीब व जनकल्याण के लिए किये जा रहे कार्यो के प्रचार प्रसार एवं प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओ के क्रियान्वयन में बरती जा रही उदासीनता व लापरवाही का विरोध रणनीति के तहत किये जाने के लिए मार्ग दर्शन किया।
ताजा प्रकरण में प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निर्धन हितग्राही को पांच किलो चांवल में की जा रही काटामारी के विरोध को प्रमुखता से जनता के समुक्ख लाने को कहा। उसी रणनीति के तहत उन्होंने उपस्थित पार्षदों को थैले का वितरण किया तथा पार्षदों को सम्बंधित राशन दुकान में जाकर गरीब कल्याण अन्न योजना के चांवल का वितरण उक्त चिन्हित थैले में करने का निर्देश दिया।
इसके अतिरिक्त दिनांक 23 अक्तूबर को नगर निगम राजनांदगांव में होने जा रही सामान्य सभा कि बैठक में अमृत मिशन के कार्य में बरती जा रही लापरवाही कि मानिटरिंग तथा नगर निगम राजनांदगांव में जारी स्तरहीन अनावश्यक निर्माण कार्य के विरोध कि तैयारी करने को कहा। उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद से ही केन्द्र सरकार द्वारा मई से नवंबर तक मुफ्त राशन वितरण किया जा रहा है। सांसद ने कहा कि करोना काल में कोई भूखा न रहे इसके लिए मोदी सरकार ने पूरे देश में 80 करोड़ गरीबों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज की व्यवस्था मुफ्त में की है।
पूरे देश में सभी को मुफ्त में करोना टीका लगाया जा रहा है। श्री पांडे ने कहा कि मोदी सरकार ने दीन दयाल उपाध्याय की अंत्योदय परिकल्पना को जमीन पर उतारा है। सरकार की सारी योजनाएं समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के विकास के लिए चलाई जा रही हैं। यह योजना केंद्र सरकार की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओ में से एक है जिसे दिपावली के पावन पर्व तक सरकार द्वारा अयोजित किया जाएगा। राशन के साथ साथ कार्ड धारकों को एक मजबूत थैला भी वितरित किया जाएगा।
उक्त बैठक में भाजपा जिला उपाध्याक्ष सावन वर्मा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, मंडल अध्यक्ष अतुल रायजादा, तरुण लहरवानी, पार्षद शिव वर्मा, गगन आइच, विजय राय, पारस वर्मा, शरद सिन्हा, गप्पू सोनकर, अरुण देवांगन , राजेश जैन, अजय छैदैया,कमलेश बंधे, श्रीमती मधु बैद, जया यादव, उत्तरा दामले, रंजू यादव, खेमिन यादव,टुमेश्वरी उके,भानु साहू, सीता बाई डोंगरे, सु श्री मणि भास्कर गुप्ता व आशीष डोंगरे सहित पदाधिकारी उपस्थिति रहे।