राजनांदगांव : सांसद संतोष पांडे डोंगरगढ़ ब्लॉक के ठाकुरटोला बोरतलाव अछोली में शक्ति विस्तारक कार्यक्रम में लिया हिस्सा…

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे अपने एक दिवसीय प्रवास पर डोंगरगढ़ पहुचे जहां उन्होंने डोंगरगढ़ ब्लॉक ठाकुरटोला ,बोरतलाव, अछोली में शक्ति विस्तारक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Advertisements

भारतीय जनता पार्टी इन दिनों 05 मई से 20 जून तक स्व कुशाभाऊ ठाकरे जनशाताब्दी से शक्ति विस्तारक योजना संचालित कर रही और बूथ स्तर पर पहुचकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने मे जुटी हुई है इसी तारतम्य मे क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे ने राजनांदगांव जिले के डोगरगढ क्षेत्र के ठाकूरटोला बोरतालाब और अछोली के शक्ति विस्तारक केन्द्र पहुचकर पार्टी कार्यकर्ताओ को संगठन के मूलमंत्र से अवगत कराया और आगामी विधान सभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओ को अभी से जुट जाने का आव्हान किया
इस मौके पर उन्होने कार्यकर्ताओ को केन्द्र सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओ को जनजन तक पहुचाने के लिए जोर दिया ।

केन्द्र सरकार व्दारा जननी सुरक्षा मातृत्व सुरक्षा जल शक्ती योजना प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य जन कल्याण कारी योजनाए संचालित कर रही है ।मिडिया से चर्चा करते हुए सांसद संतोष पाण्डे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि नौ दिन चले अढाई कोस वाली सरकार अपने साठे तीन साल मे असफल साबित हो रही है । उन्होने कहा कि प्रदेश मे अपराध के ग्राफ बढ रहे है जिस पर सराकार का कन्ट्रोल नही है । उन्होने आगे कहा कि जनता की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने मे लगी है और सामाजिक धार्मिक जूलूस सहित धरना प्रदर्शन मे रोक लगाई हुई है ।
प्रदेश की जनता सब देख रही है आने वाले समय में इसका जवाब देगी ।

भाजपा शक्ति केन्द्र पहुचे सांसद संतोष पांडे ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल है और देश के 17 राज्यों में भाजपा की सरकार है और जहां सरकार नहीं है उन राज्यों में सरकार बने इसके लिए भाजपा द्वारा प्रयास किया जा रहा है छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सत्ता में आए इसके लिए बूथ विस्तारक कार्यक्रम पार्टी द्वारा किया जा रहा है
शक्ति विस्तारक कार्यक्रम के दौरान बडी संख्या मे भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।