राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे अपने एक दिवसीय प्रवास पर डोंगरगढ़ पहुचे जहां उन्होंने डोंगरगढ़ ब्लॉक ठाकुरटोला ,बोरतलाव, अछोली में शक्ति विस्तारक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
भारतीय जनता पार्टी इन दिनों 05 मई से 20 जून तक स्व कुशाभाऊ ठाकरे जनशाताब्दी से शक्ति विस्तारक योजना संचालित कर रही और बूथ स्तर पर पहुचकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने मे जुटी हुई है इसी तारतम्य मे क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे ने राजनांदगांव जिले के डोगरगढ क्षेत्र के ठाकूरटोला बोरतालाब और अछोली के शक्ति विस्तारक केन्द्र पहुचकर पार्टी कार्यकर्ताओ को संगठन के मूलमंत्र से अवगत कराया और आगामी विधान सभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओ को अभी से जुट जाने का आव्हान किया
इस मौके पर उन्होने कार्यकर्ताओ को केन्द्र सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओ को जनजन तक पहुचाने के लिए जोर दिया ।
केन्द्र सरकार व्दारा जननी सुरक्षा मातृत्व सुरक्षा जल शक्ती योजना प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य जन कल्याण कारी योजनाए संचालित कर रही है ।मिडिया से चर्चा करते हुए सांसद संतोष पाण्डे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि नौ दिन चले अढाई कोस वाली सरकार अपने साठे तीन साल मे असफल साबित हो रही है । उन्होने कहा कि प्रदेश मे अपराध के ग्राफ बढ रहे है जिस पर सराकार का कन्ट्रोल नही है । उन्होने आगे कहा कि जनता की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने मे लगी है और सामाजिक धार्मिक जूलूस सहित धरना प्रदर्शन मे रोक लगाई हुई है ।
प्रदेश की जनता सब देख रही है आने वाले समय में इसका जवाब देगी ।
भाजपा शक्ति केन्द्र पहुचे सांसद संतोष पांडे ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल है और देश के 17 राज्यों में भाजपा की सरकार है और जहां सरकार नहीं है उन राज्यों में सरकार बने इसके लिए भाजपा द्वारा प्रयास किया जा रहा है छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सत्ता में आए इसके लिए बूथ विस्तारक कार्यक्रम पार्टी द्वारा किया जा रहा है
शक्ति विस्तारक कार्यक्रम के दौरान बडी संख्या मे भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।