राजनांदगांव/ लोकसभा सांसद संतोष पांडे की अनुशंसा पर नगर पंचायत डोंगरगांव में एक करोड पचास हजार के प्रशासकीय स्वीकृति नगरीय प्रशासन मंत्रालय ने प्रदान की है। उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने प्रत्येक नगर पंचायत को वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना मद अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों हेतु राशि रू. 1.50-1.50 करोड की अनुदान राशि स्वीकृति प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है।
इसी कड़ी में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु निम्नानुसार 24 कार्यों हेतु अधोसंरचना मद अंतर्गत राशि रूपयें एक करोड पचास हजार स्वीकृति प्रदान की गई है। डोंगरगांव नगर में विकास कार्यों के लिए राशि प्रदान करने हेतु सांसद संतोष पांडे का डोंगरगांव भाजपा के द्वारा आभार व्यक्त किया गया है । भाजपा सरकार बनने के पश्चात डोंगरगांव के विकास कार्यों के लिए लगातार राशि प्रदान की जा रही है ।
आभार व्यक्त करने वालो में भरत वर्मा,दिनेश गांधी,लक्ष्मी नारयण गुप्ता,रामकुमार गुप्ता,स्वरूप जैन,रामकिशन माहेष्वरी,पवन जैन,संतोष यादव,गुलशन हिरवानी,पुरषोत्तम साहू,पुसउ पटेल,कृष्ण कुमार शर्मा,डिकेश साहू,दीना पटेल,रामा निर्मलकर,सरिता ढीमर,अंजू त्रिपाठी,राजीव वैष्णव,श्रीमति मोमिन पटेल,मनबोधि पटेल,एलन साहू,मुन्नी मंडलोई,अश्वनी ठाकुर,कोमल साहू,लक्ष्मी नारायण सेन,बूंदा वर्मा,राकेश देवांगन, दयानद सेन,रोहित गुप्ता,नारायण साहू,योगेश पटेल,लोकेश यदु,अरुण जैन,सिद्दीक बडगुजर,राजा जैन,मुकेश पांडे, संतीश पांडेय,संतोष सोनी,हरि मालेकर, रमेश सोनी,राजेश दवे,अर्पणा तिवारी,राजेन्द्र कण्डरा,प्रवेश ठाकुर है।
निर्माण कार्य निम्नानुसार है वार्ड क्रं. 01 यादव पारा में सामुदायिक भवन निर्माण 10.13 लाख, वार्ड क्रं. 01 बाहुबली हार्डवेयर से विजय साहू घर से आगे नाली निर्माण 4 लाख, वार्ड क्रं. 02 में सी.सी. रोड निर्माण सुरेश श्रीवास्तव के घर से संतोष यादव के घर तक 03.55 लाख, वार्ड क्रं. 03 हनुमान मंदिर के पास मंच एवं शेड निर्माण 5 लाख, वार्ड क्रं. 07 रामलाल ठावरे के घर से अश्वनी देवांगन घर तक नाली के ऊपर कवर निर्माण व सी.सी. रोड निर्माण 5.65 लाख, वार्ड क्रं. 06 किसान राईस मिल के पास सामुदायिक भवन निर्माण 5.06लाख, वार्ड क्रं. 07, भूपेन्द्र साहू के घर से महेश घर तक सी सी रोड निर्माण 1.69 लाख, वार्ड क्रं. 07,
ईश्वर सोनकर के घर से अजय वैष्णव घर तक सी सी रोड निर्माण 4.76 लाख, किशोर राजपूत के घर कीर्ति यादव घर तक आर सी सी नाली निर्माण 2.11लाख, वार्ड क्रं. 08 सार्वजनिक तालाब में पचरी निर्माण कार्य 10 लाख, वार्ड क्रं. 09 अटल आवास के पास महिला भवन निर्माण 10.13 लाख, सामुदयिक भवन निर्माण, सिन्हा पारा, कालेज रोड,वार्ड क्रं.09 10.13 लाख, झेरिया पारा वार्ड क्रं. 09 सामुदायिक भावन निर्माण 10.13 लाख, वार्ड क्रं. 09 दुर्गा मंदिर के पास शेड निर्माण कार्य 10.04 लाख, वैष्णव घर से पटेल घर तक आर सी सी नाली निर्माण 1.06 लाख,
वार्ड क्रं. 11 पशु औषाधलय के सामने इंटर लाकिंग कार्य 3 लाख, वार्ड क्रं. 11 पशु औषाधलय के सामने सौंदर्यीकरण कार्य 2 लाख, साकेत धाम, वार्ड क्रं. 12 में मंच व शेड निर्माण कार्य 10.12 लाख, ढोडिया तालाब के पास बोर खनन व सबमर्सिबल पंप स्थापना 2 लाख, वार्ड क्रं. 13 उत्त्म साहू के खेत के पास से शिव मंदिर तक सी.सी. रोड निर्माण 12.84 लाख, वार्ड क्रं. 15 मटिया, साहू पारा में सामुदायिक भवन निर्माण 5.06 लाख, वार्ड क्रं. 15 यादव होटल से जनपद होते हुए सम्पत शर्मा के घर तक सी.सी.रोड निर्माण 9.60 लाख, वार्ड क्रं. 06 में गणेश मंदिर के पास शेड निर्माण कार्य 4.89 लाख, वार्ड क्रं. 07 समेश दाऊ हाऊस से मुन्ना देवांगन घर तक आर.सी.सी.नाली निर्मान कार्य 7.09 लाख के कार्य किए जाएगें।