
राजनांदगांव। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चिखली पुलिस चौकी द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 16 जनवरी 2026 को सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने एवं वाद-विवाद कर शांति भंग करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भापुसे) के पर्यवेक्षण में जिले में अवैध गांजा, शराब बिक्री, असामाजिक तत्वों, गुंडा-बदमाशों एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत चिखली स्थित एचपी गैस गोदाम के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाए गए आरोपी कुंभलाल देवांगन (उम्र 65 वर्ष), निवासी बजरंगपुर नवागांव वार्ड क्रमांक 02, ओपी चिखली, जिला राजनांदगांव के विरुद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के अंतर्गत विधिवत कार्रवाई की गई।
वहीं, लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने वाले बदमाश मुकेश मेश्राम (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम गठुला, ओपी चिखली, जिला राजनांदगांव के विरुद्ध धारा 170, 126 एवं 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से आदेशानुसार उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध गांजा, शराब बिक्री, असामाजिक तत्वों एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई, प्र.आर. अरूण कुमार नेताम, कुंदन सिंह उइके, म.प्र.आर. वंदना पटले, आर. सुनील बैरागी, चन्द्रकपूर आयाम, गोपाल पैकरा, आदित्य सोलंकी, जितेन्द्र कश्यप सहित चौकी चिखली स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा।









































