
राजनांदगांव। थाना लालबाग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से धारदार चाकू लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) श्रीमती वैष्णाली जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को पुलिस टीम ग्राम रामपुर क्षेत्र में देहात भ्रमण एवं पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गा मंच के पास एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर धारदार चाकू लेकर लहरा रहा है और राहगीरों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। आरोपी की पहचान ओमकार ठाकुर पिता आत्माराम ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर बाजार चौक थाना लालबाग, जिला राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) के रूप में की गई। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने धारदार चाकू जब्त कर लिया।
आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश कुमार साहू, महिला प्रधान आरक्षक खुशबू नागवंशी, आरक्षक कमल किशोर यादव तथा आरक्षक बर्मा प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।









































