राजनांदगांव : हर्षिल हनी एंव युवा साथियों द्वारा स्टेशन पारा चौक पर बाबा चंद्रमौलेश्वर पालकी शोभायात्रा का भव्य स्वागत…..

राजनांदगांव । सावन मास की पुण्य बेला में भगवान महाकाल चंद्रमौलेश्वर की पालकी शोभायात्रा का राजनांदगांव शहर के पटरी पार क्षेत्र में पारंपरिक एवं श्रद्धामय वातावरण में भव्य आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा उज्जैन की तर्ज पर आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य है कि महाकाल स्वयं नगर भ्रमण कर प्रजा का हालचाल जानें और अपने भक्तों को साक्षात दर्शन दें।

Advertisements

इस शोभायात्रा के सूत्रधार पवन डागा जी के मार्गदर्शन में सजी इस दिव्य पालकी यात्रा का भव्य स्वागत शहर जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री भोजू भाई एंव हर्षिल हनी, हर्ष राजपूत, यश वर्मा, सोमिल प्रताप सिंह, आलोक कसार, पियूष साहू, भावेश साहू अगुवाई में किया गया। इस सावन मास के तृतीय सोमवार के शुभ अवसर पर शीतल पेय एंव स्वलपाहार का वितरण कर शोभायात्रा में शामिल समस्त भक्तजनों एंव श्रद्धालुओं को सेवा भाव के साथ स्वागत किया गया। साथ ही भगवान चंद्रमौलेश्वर की पालकी का विधिवत अभिषेक कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की गई।

शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। पूरे मार्ग पर “हर हर महादेव” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस भक्ति यात्रा में शामिल हुए और भगवान के दर्शन कर खुद को धन्य महसूस किया।