राजनांदगांव : साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 21 दिसम्बर से 17 जनवरी 2024 तक वार्डों में शिविर…

साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 21 दिसम्बर से 17 जनवरी 2024 तक प्रातः 11ः30 से 4 बजे तक
वार्डो में शिविर,

Advertisements

15 जनवरी को वार्ड नं. 27,28,29 व 30 में, 16 जनवरी को वार्ड नं. 31,32,35 व 36 मंे एवं
17 जनवरी को वार्ड 33 व 34 में शिविर

राजनांदगांव 12 जनवरी। नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा प्रति माह पेंशन का भुगतान वार्डो में शिविर लगाकर किया जाता है। इसी कडी में हितग्राहियों को माह नवम्बर का पेंशन भुगतान के लिये वार्डो में 21 दिसम्बर 2023 से 17 जनवरी 2024 तक प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके तहत 15 जनवरी को सुभाष वार्ड नं. 27 व तिलक वार्ड नं. 28 के लिये कन्या प्राथमिक शाला भरकापारा में, विवेकानंद वार्ड नं. 29 के लिये मठपारा सामुदायिक भवन में व कैलाश वार्ड नं. 25 के लिये पार्षद कार्यालय कैलाश नगर में, 16 जनवरी को जनता कालोनी वार्ड नं. 31, संजय वार्ड नं. 32, लखोली वार्ड नं. 35 व सेठी नगर वार्ड नं. 36 के लिये मंगल भवन दुर्गा चौक लखोली में तथा 17 जनवरी को लखोली वार्ड नं. 33 के लिये कबीर भवन बैगापारा लखोली मे व कन्हारपुरी वार्ड नं. 34 के लिये शंकर भवन कन्हारपुरी में शिविर का आयोजन किया गया है।


निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से वार्डो में आयोजित शिविर में प्रातः 11: 30 बजे से दोपहर 4 बजे तक उपस्थित होकर माह नवम्बर 2023 की पेशन का लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने शिविर में लगे कर्मियों से कहा कि समाजिक सुरक्षा पेंशन का कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देवे एवं कोई भी हितग्राही पंेशन लेने से वंचित न रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे।