
राजनांदगांव जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम सिंघोला मे मां भानेश्वरी देवी शक्तिपीठ समिति सदस्यगण एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम सिंघोला में वंदनीय प्रातः स्मरणीय,ममतामयी, जगत जननी मां भानेश्वरी देवी जिनके दिव्य शक्ति मानव आत्मा के उद्वार और उत्थान के लिए स्नेहपूर्ण छाया भव्य शक्तिपीठ में अद्भुत विराजमान है जहां भक्त जन मनोरथ की प्राप्ति के लिए शक्तिपीठ में वर्ष के दो पर्व में चैत्र शुक्ल पक्ष रामनवमी पर्व और अश्वनी शुक्ल पक्ष दुर्गा नवमी को ज्योति प्रचलित करने और मां भानेश्वरी देवी के भक्तों का जन सैलाब उमडता है. मां भानेश्वरी देवी शक्तिपीठ में चैत्र नवरात्रि में 30 मार्च को घी की ज्योति कलश 589 एवं तेल की ज्योति कलश 658 इस तरह से कुल 1248 ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है और 3 अप्रैल दिन गुरुवार को पंचमी कलश स्थापना की जाएगी, 6 अप्रैल को हवन यज्ञ पूजन एवं पूर्णहुती, 7 अप्रैल को जवारा विसर्जन एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।


मंदिर प्रांगण में संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन भी मंदिर प्रांगण में प्रारंभ हो गया है जिसकी शुरुआत 31 मार्च को कलश यात्रा, वेदी पूजन, गोकर्ण कथा से प्रारंभ हुआ और इसकी कथा वाचक व्यास पीठ पंडित श्री राजा महाराज जी ग्राम खुर्शीपार जिला बालोद है.आयोजन कर्ता मनोज श्रीमती अनीता चंद्राकर सिंघोला है।मंदिर समिति के पुजारी दिलीप कुमार ठाकुर, अध्यक्ष नंद नरेंद्र साहू,उपाध्यक्ष भोज राम साहू, कोषाध्यक्ष सुरेश साहू,सचिव रोशन साहू,संरक्षक लखन साहू, पुराणिक साहू, रामबिलास साहू, अमर सिंह, भुवन साहू ने नवरात्रि में क्षेत्र वासियों को अधिक से अधिक संख्या में माता को के दर्शन के लिए क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है।