राजनांदगांव: सीढ़ी चढ़ने में असमर्थ बुजुर्ग को ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों ने कराया मां बमलेश्वरी डोंगरगढ़ का दर्शन…


राजनांदगांव – कुंवार नवरात्रि पर्व 2021 के दौरान डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी देवी के दर्शन हेतु आए बुजुर्ग कुंजीलाल देवांगन निवासी डोंगरगढ़ जो देवी दर्शन के लिए मंदिर आए थे जो वाकर की सहायता से चल पाते थे परंतु सीढ़ियों में चढ़ने के लिए असमर्थ थे।

Advertisements

इसी दौरान डोंगरगढ़ मां बमलेश्वरी मंदिर में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक 1312 प्रवीण मेश्राम थाना छुईखदान जिला राजनांदगांव एवं आरक्षक 1498 दीपक मानिकपुरी थाना अंजोरा जिला दुर्ग द्वारा बुजुर्ग को इस हालत में देख उनकी सहायता हेतु दोनों जवान आगे आए और सीढ़ी चढ़ने में असमर्थ बुजुर्ग कुंजी लाल देवांगन को अपने गोद में उठाकर मंदिर ले गए माता रानी के दर्शन करवाएं।

उन्हें वापस नीचे लेकर भी आए जिससे बुजुर्ग द्वारा दोनों जवानों को आशीर्वाद दिया गया। आरक्षक 1312 प्रवीण मेश्राम एवं आरक्षक 1498 दीपक मानिकपुरी को बुजुर्ग के परिजन भी धन्यवाद दिए साथ ही वहां दर्शन हेतु उपस्थित लोगों द्वारा भी इसे सराहा गया जवानों का यह कृत्य प्रशंसनीय है। इससे राजनांदगांव पुलिस के प्रति दर्शनार्थियों एवं जनता में सकारात्मक भाव प्रदर्शित होता है।