
राजनांदगांव। एन आई ई पी आई डी सिकंदराबाद के द्वारा संचालित दिव्याँगजन कौशल विकास, पुनर्वास एवं सशक्तिकरण समेकित क्षेत्र केंद्र ठाकुरटोला, राजनांदगाँव के द्वारा आज दिनाँक 21 मार्च 2025 को डॉउन सिंड्रोम दिवस पर सभी दिव्याँग विद्यार्थी ,पालकगण, स्टूडेंट , सीआरसी स्टाफ के साथ मिलकर डॉउन सिंड्रोम दिवस मनाया गया।

इस कार्यक्रम में सुश्री निधि राजन के द्वारा डॉउन सिंड्रोम के लक्षण, पहचान एवं रोकथाम के बारे में वेबिनार के माध्यम से जागरूक किया गया, सभी अभिभावकों के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विशेष बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सहायक उपकरण, 08 कान का मशीन, 01 मोटेराज़ ट्राइसाइकिल, 08 कमर पट्टी और घुटने का पट्टी, छड़ी आदि का वितरण, श्रीमति स्मिता महोबिया निदेशक, श्री प्रशांत मेश्राम, सुश्री चुनमुन मोहन्ती, श्री किशन लाल बैरवा, सीआरसी राजनांदगाँव के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का समापन समन्वयक श्री पुनीत साहू द्वारा सभी प्रतिभागियों और प्रायोजन में बहुमूल्य योगदान देने वालों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।