राजनांदगांव: सुबह रेवाडीह वार्ड निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारी की आयुक्त ने ली जानकारी…

रात्रिकालीन सफाई, दो दुकानदार पर जुर्माना

Advertisements

कांजी हाउस में दाना-पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखने के दिये निर्देश

मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर आयुक्त ने सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा

राजनांदगांव 10 फरवरी। स्थानीय निर्वाचन के लिये निगम सीमाक्षेत्र के मतदान केन्द्रों में की जा रही मूलभूत सहित आवश्यक व्यवस्था का निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने जायजा लिया। वही उनके द्वारा आज सुबह ग्रामीण वार्ड रेवाडीह में साफ सफाई तथा एसएलआरएम सेन्टर का निरीक्षण कर अनुपस्थित कर्मचारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्हांेने कांजी हाउस देख मवेशियों के लिये दाना-पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने कहा।

उनके द्वारा कल रात रात्रिकालीन सफाई का जायजा लेकर दुकान के बाहर कचरा फेकने वाले दो दुकानदारों से जुर्माना वसूलने निर्देशित किया गया।
नगर निगम निर्वाचन के लिये निगम द्वारा निकाय क्षेत्रांतर्गत के मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधा के अलावा अन्य आवश्यक सुविधा मुहैया कराया जा रहा है, जिसका आज आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने जायजा लिया। उन्हांेने कहा कि मतदान केन्द्रों में बिजली व पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो, मतदान केन्द्र के बाहर मतदाताओं के लिये पण्डाल लगाने निर्देशित किये।

उन्हांेने अधिकारियो से कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में कोई लापरवाही न हो, सभी तकनीकि अधिकारी अपने अपने प्रभारित वार्ड के मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।


मतदान केन्द्रो के साथ आयुक्त द्वारा आज सुबह ग्रामीण वार्ड रेवाडीह में साफ सफाई का जायजा लेकर गली मोहल्लों में समुचित सफाई कर कचरा उठाने वार्ड प्रभारी से कहा। उन्होंने रेवाडीह एसएलआरएम सेन्टर का निरीक्षण कर हाजरी रजिस्टर की जॉच के दौरान अनुपस्थित कर्मचारी की जानकारी ली। उन्हांेने स्वच्छता दीदीयों से चर्चाकर गिला सुखा कचरा अलग अलग लेने, घर में ही कचरा अलग अलग रखने लोगों को समझाईस देने कहा।

उन्हांेने कचरा संग्रहण के खराब रिक्शा जल्द से जल्द मरम्मत कराने कहा। रेवाहीह कांजी हाउस का जायजा लेकर मवेशियों की संख्या एवं दाना-पानी की जानकारी ली और कहा कि आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखकर मवेशियों के लिये पर्याप्त पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करे।


सफाई निरीक्षण की कडी में आयुक्त श्री विश्वकर्मा कल रात्रि बाजार क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था देख स्वच्छता निरीक्षक से कहा कि बाजार एवं सडक में अच्छे तरीके से झाडू लगा कचरा उठाया जाये। उन्होंने गुडाखू लाईन में कृष्णा जनरल एण्ड बैगल स्टोर्स एवं दुर्गा साडी सेन्टर के सामने पुट्ठे का डब्बा व कचरा देख दुकानदार पर जुर्माना लगाने कहा। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारो को समझाईस देवे कि वे कचरा डोर टू डोर कचरा गाडी में ही डाले, सड़क मे कचरा डालने पर जुर्माना वसूलने के साथ साथ कडी कार्यवाही की जावेगी।