राजनांदगांव : सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को किया नाकाम : 5 किलो के प्रेशर कुकर में बम को किया बरामद…


राजनांदगांव जिले के हाथीझोला और समुदपानी में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने यहां लगभग 5 किलो के प्रेशर कुकर में बनाए गए बम को बरामद कर नष्ट कर दिया है।

राजनांदगांव जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग पर निकली पुलिस ने बकरकट्टा क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से नक्सलियों के द्वारा 5 लीटर के प्रेशर कुकर में लगाए गए बम को बरामद कर नष्ट किया है। आज सुबह आईटीबीपी और जिला पुलिस बल सर्चिंग पर निकले थे इस दौरान सड़क के किनारे बकरकट्टा क्षेत्र के हाथीझोला और समुदपानी गांव के बीच सुरक्षा बल को एक विद्युत तार जमीन के नीचे गड़ा दिखाई दिया, जिसे निकालते हुए पुलिस बम तक पहुंची। सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से नक्सलियों के द्वारा लगाए गए इस 5 किलो के बम को पुलिस ने बाहर निकाला और इसे सफलतापूर्वक ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया।

Advertisements