राजनांदगाव। जिले के विधायक आदर्श ग्राम सुरगी में विगत 18/11/24 को रंगा रंग बालमेला संपन्न हुआ।
बाल मेला में 6 से 12तक के बच्चे विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए थे.इस अवसर पर शा.उच्चतर माध्यमिक शाला सुरगी के बच्चों ने अपनी अपनी कक्षा को सजावट करके और विज्ञान के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाए थे,
इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित किये थे, मुख्य आकर्षण 12 कक्षा के साइंस के बच्चों ने सभी विषयो का सूत्र को रंगोली के माध्यम से प्रदर्शित किये थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिन बघेल और अध्यक्षता शाला विकास समिति के अध्यक्ष सुकृत दास साहू और विशेष अतिथि कोमल सिंह राजपूत और लीलाधर साहू, सरपंच आनंद साहू और गुरुचरण सिन्हा और उपसरपंच शनि साहू, घनश्याम साहू, नारद साहू, गज्जू साहू, होमन निषाद, पवन साहू, खिलेश्वर साहू, तेजप्रकाश सिन्हा, कुशाल प्रसाद साहू, याषिका साहू, रुखमनी साहू, जसवंत साहू, जीवन साहू, कोमीन साहू, त्रिलोक चंद पारख, देवेंद्र जैन, चंद्र प्रकाश आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य एन. के. साहू, व्याख्याता गणो में योगेश गौतम, बसंती शर्मा, दिनेश सिन्हा, कु. वंदना देवांगन, सुश्री चारुलता भौतमांगे, हेम लता साहू, स्मिता मिश्रा, किरण साहू, गीतांजलि साहू,
चित्रलेखा साहू, नीरा ठाकुर, वीरेन्द्र टेम्भुरकर, सुशील नारायण शर्मा, अरुणा साहू,देवेंद मंडावी, बलराम आर्य, शिवम झा, पंकज चंदेल, क्षत्रपाल देशमुख, देवेंद्र साहू, और भृत्य मनीष अवस्थी, प्रमिला राय आदि लोग उपस्थित थे।