राजनांदगांव : सूखा नाला बैराज से मोटरसाइकिल की चोरी …

राजनांदगांव डोंगरगांव । पर्यटन स्थल के रूप में तेजी से विकसित हो रहे समीपस्थ सूखा नाला बैराज से बीते दिवस एक पर्यटक की मोटर साइकिल किसी ने पार कर दी।

Advertisements


पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मनीष मानिकपुरी आ. हेमंत दास मानिकपुरी निवासी ग्राम चिटौद, थाना गुरूर, जिला बालोद घूमने के लिए परिवार सहित सखा नाला बैराज आया था। उससे पहले वह अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स सीजी 24 के 7235 को वहां मंदिर के सामने खड़ा कर घूमने के बाद शाम को जब वह वापिस आया तो देखा कि जहां पर उसने मोटरसाइकिल खड़ी किया था, वहां पर नहीं था।

आसपास भी लोगों से पूछताछ व पतासाजी करने पर भी जब मोटरसाइकिल. नहीं मिली तो उसनेथाना पहुंचकर मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर भादंवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। चोरी गये मोटरसाइकिल की अनुमानित कीमत लगभग 25 हजार रू. बताई गई है।