
दुकान के गल्ले से चोरी करने वाला शातिर चोर थाना बसतपुर राजनंदगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
आरोपीगणो द्वारा सूने दुकान का रेकी कर देते है , घटना को अंजाम।
आरोपीगणो द्वारा दुकान में घुसकर किया नगदी रकम 18000/रूपये की चोरी।
आरोपीगणो से चोरी की गई नगदी रकम एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर क्रमांक सी0जी0/07/सी0यू0/3516 को किया जप्त ।
आरोपीगणो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
आरोपी मो0 जुनैद के विरूद्व थाना लालबाग, थाना सिटी कोतवाली जिला राजनांदगांव, थाना छावनी भिलाई, थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग, थाना बालोद जिला दुर्ग में अपराधिक प्रकरण दर्ज है।
नाम आरोपी – 01 मोहम्मद जुनैद पिता मोहम्मद इमरान उम्र 19 साल निवासी भिलाई कोहका हिन्दू आई0टी0 स्कूल के पास वार्ड नं0 08 , पुलिस चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला भिलाई।
02. अभिषेक सिंह पिता गुरमीत सिंह उम्र 19 साल सा0 कैलाश नगर थाना जामुल जिला दुर्ग।
राजनांदगांव। प्रार्थी जय किशन सोनकर पिता चोवाराम सोनकर निवासी नंदई चौक थाना बसंतपुर का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.03.2025 को यह दोपहर अपने दुकान ओम स्टील एवं हार्डवेयर दुकान का शटर को आधा बंद कर खाना खाने के लिए गया हुआ था। वापस आकर देखा तो दुकान में रखे गल्ला बिखरा पडा हुआ था, जिसमें 18000/रूपये नगदी रकम नही था। कोई अज्ञात चोर द्वारा गल्ले में रखे नगदी रकम 18000/रूपये को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध सदर पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन व श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के दिशा निर्देश पर अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपीगणों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश प्राप्त होने पर। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर एक काला रंग के मोटर सायकल क्रमांक सी0जी0/07/सी0यू0/3516 में सवार दो लडके दुकान के सामने से गल्ले में रखे नगदी रकम को चोरी कर ले जाते दिखे। अलग अलग जगहों के सी सी टी वी कैमरा चेक करने पर आरोपी का पहचान मो0 जुनैद पिता मो0 इमरान उम्र 19 साल निवासी भिलाई कोहका आई0टी0 स्कूल के पास पुलिस चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग एवं अभिषेक सिंह पिता गुरमीत सिंह उम्र 19 साल निवासी कैलाश नगर थाना जामुल जिला दुर्ग का होना पाया गया ,जिन्हें भिलाई में घेरबन्दी कर पकड़ा गया
जिनसे पूछताछ करने पर आरोपी जुनैद ने बताया कि अपने पुराने मामले में पेशी दिलाने राजनांदगांव कोर्ट आया था पेशी दिलाने के बाद वापस घर भिलाई जाने के दौरान घटना को अंजाम दिया हूँ कह कर अपराध करना स्वीकार किया, आरोपी मो0 जुनैद से चोरी गई रकम में से 6320 रूपये एवं आरोपी अभिषेक सिंह से 6000/रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर क्रमांक सी0जी0/07/सी0यू0/3516 जप्त कर आरोपगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। न्यायालय से आरोपीगणो का जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।
*आरोपी मोहम्मद जुनैद पिता मो0 इमरान आदतन अपराधी है, जिसके विरूद्व थाना लालबाग, जिला राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 319/23 धारा 454,380 भादवि0, थाना सिटी कोतवाली जिला राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 849/23 धारा 379 भादवि0, थाना जामुल भिलाई जिला दुर्ग में अपराध क्रमांक 230/23 धारा 380 भादवि0 एवं थाना बालोद जिला बालोद में अपराध क्रमांक 507/2023 धारा 454,380 भादवि0 पंजीबद्व है।*
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उनि. देवादास भारती , विनोद जाटव आरक्षक कुश बघेल, आशीष मानिकपुरी, मोहसीन खान की सराहनीय भूमिका रही।