राजनांदगांव डोंगरगढ- डोंगरगढ तहसील साहू संघ के सेंदरी परिक्षेत्र के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह व समाज के लिए पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण से स्वीकृत भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू संघ राजनांदगाँव के महामंत्री अमरनाथ साहू ने की । इस अवसर श्रीमती जयश्री साहू ,जनपद अध्यक्ष भावेश सिंह, पूर्व विधायक खेदू राम साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष किरण साहू, डोंगरगढ तहसील अध्यक्ष हंस राज साहू, जिला संगठन सचिव हेमंत साहू, सहसचिव धरम साहू, उप कोषाध्यक्ष भुवाल साहू, अंकेक्षक अंजोर सिंह साहू, कोषाध्यक्ष कचरू हिरवानी, जनपद सदस्य खिलेश्वरी साहू, आदि विशेष अतिथि के रूप में मंचस्थ थे ।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा सामाजिक ध्वज फहराया गया, तत्पश्चात माँ कर्मा की सामूहिक आरती हुई जिसमें उपस्थित जन समुदाय सम्मिलित हुए। कार्यक्रम स्थल से लगे भवन के पास समाज के लिए स्वीकृत सामाजिक सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया । परिक्षेत्रीय अध्यक्ष सत्यदेव सहित सभी पदाधिकारियों ने मंचस्थ अतिथियों का स्वागत, अभिनंदन किया । तहसील अध्यक्ष हंस राज साहू ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
मुख्य अतिथि दलेश्वर साहू ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अपने कार्यकाल में समाज को नई दिशा देने बधाई व शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम अध्यक्ष अमरनाथ साहू ने सामाजिक नियमावली से अवगत कराते हुए सामाजिक समरसता व सब के साथ समन्वय स्थापित कर समाजिक विकास की ओर कार्य करने का आग्रह किया ।
जनपद अध्यक्ष भावेश सिंह ने कहा कि मुझे ऐसे समाज के कार्यक्रम में लगातार शामिल होने का अवसर मिल रहा है, जो अन्य समाज के लिए मार्गदर्शक है । कार्यक्रम को पूर्व विधायक खेदू राम साहू, श्रीमती जयश्री साहू, श्रीमती किरण साहू, तहसील अध्यक्ष हंसराज साहू, मंडल अध्यक्ष सत्यदेव साहू, नवनिर्वाचित अध्यक्ष लक्ष्मण साहू ने संबोधित करते हुए सामाजिक संदेश दिए । कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र साहू सचिव मंडल साहू संघ रामाटोला ने तथा आभार प्रदर्शन पूर्व सचिव ने किया ।