राजनंादगांव 2 नवम्बर। नगर निगम के सभागृह में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्र. कार्यपालन अभियंता श्री जयनारायण श्रीवास्तव, जल विभाग के कर्मचारी श्री पूनुदास व लोककर्म विभाग की कर्मचारी श्रीमती रामिन बाई को सेवानिवृत्त होने पर बिदाई दी गयी। कार्यक्रम में महापौर सहित आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, बाजार विभाग के प्रभारी सदस्य श्रीमती सुनीता अशोक फडनवीस,पार्षद श्री ऋषि शास्त्री व श्री गगन आईच,पार्षद प्रतिनिधि श्री सचिन टुरहाटे द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी श्री जे.एन. श्रीवास्तव, कर्मचारी श्री पूनुदास व श्रीमती रामिन बाई को माला पहनाकर, शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया तथा तीनों कर्मचारियों को अवकाश नगदी करण का चेक दिया गया।
महापौर श्रीमती देशमुख ने इस अवसर पर कहा कि व्यक्ति की बिदाई नहीं होती, उनके कार्यावधि की बिदाई होती है। जब वे किसी संस्था से जुडते है तो उसके कार्य करने की सीमा अवधी होती है, अवधी समाप्त होने पर उन्हें सेवानिवृत्त होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कार्य से होती है,ऐसा कार्य करे की लोग सेवानिवृत्त उपरांत भी याद रखे। ऐसे ही कर्मशील हमारे श्रीवास्तव जी है, जिन्हे जो भी कार्य मिला वे उसको बखुबी निभाये है। निष्ठा एवं कर्मठता ही उनकी पहचान रही है। उनके अनुभव का लाभ हमे आगे भी मिलता रहेगा, मैं तीनों कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूॅ।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि जिस दिन हम नौकरी में आते है, उस दिन से हमारा सेवानिवृत्त का दिन तय जो जाता है। सेवानिवृत्त उपरांत आदमी अपनी जिन्दगी का दूसरी पारी शुरू करता है और परिवार के साथ समय व्यतीत करता है, क्योंकि नौकरी में रहते हम परिवार को उतना समय नहीं दे पाते। उन्होंने कहा कि श्री श्रीवास्तव सहित पूनुदास एवं रामीन बाई ने एक परिवार की तरह अपने दायित्वों का निर्वाहन किया। श्रीवास्तव जी ने जिस लगन से अपने दायित्वों का निर्वाहन किया, आगे भी उनका मार्गदर्शन हमें मिलता रहेगा। निगम परिवार उनके हर सुख दुख में उनके साथ है और इन्हें आगे सहयोग भी करेगे।
निगम अध्यक्ष श्री धकेता ने कहा कि अपने कुशलतापूर्वक कार्यकाल पूरा कर आज ये कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे है, सेवानिवृत्त शासकीय प्रक्रिया है, इसका पालन करना है। आप सभी निगम के कार्यो से सेवानिवृत्त होकर अपने परिवार के दायित्वों का बखुबी निर्वाहन करंेगे। नेता प्रतिपक्ष श्री यदु ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि श्री श्रीवास्तव ने सभी विभागों के कार्यो को बखुबी निभाया है। किसी कार्य को व्यवस्थित रूप के कैसे करना है, यह हमे इनसे सिखने मिला। आपका मार्गदर्शन व सहयोग आगे भी मिलता रहेगा, ऐसी प्रार्थना है। कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके व प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव ने भी उनके कार्यो को याद करते हुये कहा कि लम्बे समय तक श्री श्रीवास्तव सर के साथ काम करने का मौका मिला, विषम परिस्थितियों मे भी इन्होंने अपने दायित्वों का निर्वाहन किया आगे भी इनका मार्गदर्शन हमे प्राप्त होता रहेगा। ऐसी अपेक्षा करते है। पार्षद श्री गगन आईच एवं प्रभारी निगम सचिव श्री चंद्रिका प्रसाद सिन्हा ने भी कहा कि श्री श्रीवास्तव के साथ काम करने का मौका मिला जिसमें उनसे हमे बहुत कुछ सिखने को मिला, जिसका लाभ हमे मिल रहा है।
श्री जे.एन.श्रीवास्तव ने कहा कि सेवानिवृत्त होने की प्रक्रिया के तहत आज मैं निगम के दायित्वों से सेवानिवृत्त हो रहा हूॅ, इस निगम ने मुझे एक परिवार की तहर सम्मान देकर मुझे बहुत कुछ दिया है। लम्बी अवधी तक मैने अपने दायित्वों का निर्वाहन किया, जिसमें मुझे सभी अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों का सम्मानपूर्वक सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि मैं विभिन्न कर्मचारी संघो के उच्च पदों का निर्वाहन किया हूॅ। जिसमें मुझे सभी का पूरा सहयोग मिला। मैं आप सभी अधिकारी कर्मचारी से चाहुगां कि पारिवारिक माहोल में कार्य करे और अपने उच्च अधिकारियों को शिकायत का मौका न दे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर ने व संचालन महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव मिश्रा ने किया। इस अवसर पर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।